जयपुर. राजस्थान में साइबर सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के अपने बजट भाषण में प्रदेश को साइबर सुरक्षा के लिहाज से अग्रणी बनाने के लिए साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा की थी. राजस्थान में साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए अब राजधानी जयपुर में साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है.
यह साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में स्थापित की जाएगी. इस लैब को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस बनाने के लिए 18.40 करोड़ रुपए के उपकरणों की खरीद भी की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साइबर सुरक्षा लैब की स्थापना और इस लैब में 18.40 करोड़ रुपए के उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले से जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला संचालित की जाएगी. इससे प्रदेश में होने वाले अपराध के अनुसंधान में तेजी आएगी और उच्च तकनीक के उपयोग से अधिक विश्वसनीय अनुसंधान हो पाएगा.
साइबर सुरक्षा बढ़ेगी, अपराध के अनुसंधान में आएगी तेजी : राजस्थान पुलिस अकादमी में साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला संचालित होने से प्रदेश में साइबर सुरक्षा की दिशा में अहम काम होगा. इससे प्रदेश में साइबर सुरक्षा बढ़ेगी और विभिन्न प्रकार के अपराधों के अनुसंधान में सुगमता आएगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में सेंटर ऑफ साइबर सिक्योरिटी, काउण्टर टेरेरिज्म एंड एंटी इंसरजेन्सी की स्थापना के लिए घोषणा की थी. इसी घोषणा के तहत सीएम ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
पढ़ें हाईकोर्ट जज से ठगी का प्रयास, जानकारी देने से इनकार किया तो साइबर ठग ने की अभद्रता