जयपुर. गरीबों को सिर पर पक्की छत दिलाने का झांसा देकर दो शातिर बदमाशों ने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की. इन शातिरों ने मुख्यमंत्री आवास योजना में घर दिलाने का झांसा देकर 402 लोगों को अपने जाल में फंसाया और हर व्यक्ति से 5-5 हजार रुपए ले लिए. अब कोर्ट इस्तगासा के जरिए इनके खिलाफ प्रताप नगर थाने में ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.
प्रताप नगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सांगानेर निवासी आत्माराम, सवाई माधोपुर के बोली निवासी राजूलाल, चाकसू निवासी प्रभुदयाल और दुर्गापुरा निवासी मुरारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रताप नगर के सेक्टर-16 निवासी राजाराम अजमेरिया और राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया गया है कि राजाराम और राजीव ने 402 गरीब लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना में पक्का मकान दिलाने का झांसा देकर 5-5 हजार रुपए लिए और अब तक न तो मकान दिलाया और न ही रुपए लौटाए.
पढ़ें : ऑनलाइन ठगों पर पुलिस की नकेल! एक साल में 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड किए ब्लॉक, इस तरह बचते थे आरोपी
दरअसल, ठगी के पीड़ितों में ज्यादातर मजदूरी करते हैं और आरोपी राजाराम ठेकेदार है. उसने 2018 में मजदूरों को मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना में पक्का मकान दिलाने की बात कही और इसके लिए तीन-चार जगह भी बताई. इसके लिए उसने सभी से 50-50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर खुद का मकान नहीं होने का शपथ पत्र भरवाया. इसके बाद उसने 24 अगस्त 2018 को सभी मजदूरों को घर बुलाया और सभी से पांच-पांच हजार रुपए ले लिए. इसके बाद से ही वह मकान दिलाने की बात करने और टालमटोल करने लगा. पांच साल बाद भी जब कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो पीड़ितों ने उससे रुपए वापस मांगे. इस पर दोनों ने रुपए लौटने से इनकार कर दिया और दुबारा रुपए मांगने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी.
जान से मारने की भी दी धमकी : परिवादियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लंबे समय तक मकान नहीं मिलने पर जब मजदूरों ने राजाराम से संपर्क कर रुपए वापस देने की मांग की. लेकिन उसने सुनवाई नहीं की. बार-बार तकाजा करने पर उसने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने की भी धमकी दी. थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि बुधवार को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है.