जयपुर. प्रदेश में अब भी सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है तो लोग सर्द हवाओं से बचने को घरों की चार दीवारियों में दुबके बैठे हैं. वहीं, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में 28 जनवरी से बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 29 जनवरी को अधिकांश इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है तो 30 जनवरी को केवल उत्तर व उत्तर पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जाहिर की जा रही है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
साथ ही सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर और अति शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान में 28 से 30 जनवरी और पश्चिमी राजस्थान में 28 से 29 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की संभावना जाहिर की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. लगभग सभी जगह पर तापमान में कमी दर्ज की गई है. गलन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update: जयपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी, इन संभागों में बारिश की संभावना
न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 3.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं बीकानेर में तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में -0.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में -2.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 11.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3 से 4 दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मावठ का दौर भी हावी रहेगा. साथ ही शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी पड़ेगी. वर्तमान समय में उत्तर भारत के पहाड़ों में ठंड का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान में आगामी दिनों में देखने को मिलेगा.