जयपुर (चाकसू). चाकसू कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक एक बेकाबू कार ने सुबह 4-5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया (Chaksu Road Accident ). मौके पर पुलिस पहुंची. जिसने बताया कि कुछ राहगीर मामूली चोटिल हुए. अनियंत्रित कार की टक्कर से 3 बाईक भी क्षतिग्रस्त हुईं.
घटना के बाद पुलिस ने मौक़े पहुंचकर कार जब्त कर ली हैं. यह घटना कस्बे में कोटखावदा मोड अम्बेडकर सर्किल से इंद्रा बाजार की तरफ जा रही रही सड़क पर पेश आई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारुती कार अचानक बेकाबू हो गई और एक एक कर 4-5 दुकानों को ध्वस्त करती हुई आगे बढ़ गई. इसके बाद कुछ राहगीर भी इसकी जद में आ गए. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि या तो अंट्रेंड था या फिर होशो हवास में नहीं था.
पढ़ें-अजमेर और चाकसू में हादसा, चलती कार में लगी भीषण आग...जलकर राख हुई गाड़ी
तेज आवाज सुनने के साथ ही आस पास के लोग सहम गए. घटनास्थल पर स्थानीय जुटने लगे. भीड़ बढ़ती देख चालक कार छोड़कर मौक़े से भाग गया. रजिस्टर्ड नम्बर के हिसाब से पता चला है कि कार चाकसू कस्बे की है. अच्छी बात ये रही कि सुबह दुकानें नहीं खुली थीं नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. लोग हताहत हो सकते थे. मौक़े पर लोगों का जमावड़ा लग गया. फिलहाल पुलिस ने मौक़े से कार जब्त कर ली है.