ETV Bharat / state

जयपुरः पायल हत्याकांड का खुलासा, क्लासमेट ने ही की थी हत्या

चाकसू में 12 साल की मासूम की हत्या मामले का खुलासा हो चुका है. मासूम की हत्या उसकी ही क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने की थी. हत्या के चौबीस घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है.

पायल हत्याकांड जयपुर, चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज, Jaipur news, chaksu jaipur latest news, chaksu payal murder case
पायल हत्याकांड जयपुर, चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज, Jaipur news, chaksu jaipur latest news, chaksu payal murder case
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 9:54 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के ग्राम बडली में गुरुवार को 12 वर्षीय बालिका पायल की निर्मम हत्या करने के मामले में शनिवार पुलिस ने 48 घण्टे में ही घटना का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने बडली गाव में ही रहने वाले मृतका पायल की कक्षा सहपाठी छात्रा को बालिका सुधार गृह भेज दिया है. वहीं हत्या में साक्ष्य मिटाने और बेटी का साथ देने के जुर्म में माता-पिता को भी हिरासत में लिया गया है.

पायल हत्याकांड का हुआ खुलासा

पुलिस जांच के दौरान मौके पर कई महत्वपूर्ण क्लू मिले. जिसके आधार पर पुलिस उस कमरे तक पहुंची, जहां हत्या की गई थी. कमरे में खून के धब्बे पड़े मिले इसके साथ ही कान की बाली भी मिली. बालिका के परिजनों ने कान की बाली को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें- रेप इन इंडिया के बयान पर राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ेगीः अर्जुन राम मेघवाल

जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण तत्कालीन विवाद स्कूल में पेन पेन्सिल को लेकर था. जिसमें बालिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसे बोरी में बंद करके मकान के पास तालाब में डाल दिया. शक की आशंका के चलते देर रात को माता-पिता ने शव को तालाब से निकल कर पास ही खुले मैदान में डाल दिया, ताकि किसी को शक नहीं हो. इस अपराध में सहयोग कर्ता आरोपी सहपाठी छात्रा के माता-पिता ने भी अपना अपराध कबूल किया. थाना पुलिस ने घटना के 48 घण्टे भीतर ही खुलासा कर मासूम के हत्यारों को बेनकाब किया है.

गौरतलब है कि बुधवार को स्कूल से घर लौटी पायल स्कूल में हुई आपसी कहासुनी की शिकायत करने आरोपित बालिका के घर पहुंची, लेकिन वहां भी उन दोनों की आपसी लड़ाई हो गई. मौके पर आरोपित के माता-पिता मौजूद नहीं थे. आपसी झगड़े में आरोपित बालिका ने पायल पर रॉड से वार कर दिया. जिससे उसकी कुछ देर में ही मौत हो गई. पायल के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. अगले दिन गुरुवार को सुबह घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव मिला था. उस वक्त मृतका पायल के चेहरे व शरीर पर गहरे घाव कई चोट के करीब 19 निशान मिले थे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनावी रणनीति को लेकर जयपुर संभाग की बैठक

पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए एफएसएल व डॉग स्कॉयड टीम की मदद ली. घटना के बाद ही मौके पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी योगेश दाधीच, एडीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी केके अवस्थी, शिवदासपुरा एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया, मुहाना थानाधिकारी हिरालाल सैनी, आइपीएस ऋचा चौधरी, चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया सहित टीम लगातार मौके पर ही डेरा डालकर अनुसंधान में जुटे रहे.

चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के ग्राम बडली में गुरुवार को 12 वर्षीय बालिका पायल की निर्मम हत्या करने के मामले में शनिवार पुलिस ने 48 घण्टे में ही घटना का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने बडली गाव में ही रहने वाले मृतका पायल की कक्षा सहपाठी छात्रा को बालिका सुधार गृह भेज दिया है. वहीं हत्या में साक्ष्य मिटाने और बेटी का साथ देने के जुर्म में माता-पिता को भी हिरासत में लिया गया है.

पायल हत्याकांड का हुआ खुलासा

पुलिस जांच के दौरान मौके पर कई महत्वपूर्ण क्लू मिले. जिसके आधार पर पुलिस उस कमरे तक पहुंची, जहां हत्या की गई थी. कमरे में खून के धब्बे पड़े मिले इसके साथ ही कान की बाली भी मिली. बालिका के परिजनों ने कान की बाली को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें- रेप इन इंडिया के बयान पर राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ेगीः अर्जुन राम मेघवाल

जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण तत्कालीन विवाद स्कूल में पेन पेन्सिल को लेकर था. जिसमें बालिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसे बोरी में बंद करके मकान के पास तालाब में डाल दिया. शक की आशंका के चलते देर रात को माता-पिता ने शव को तालाब से निकल कर पास ही खुले मैदान में डाल दिया, ताकि किसी को शक नहीं हो. इस अपराध में सहयोग कर्ता आरोपी सहपाठी छात्रा के माता-पिता ने भी अपना अपराध कबूल किया. थाना पुलिस ने घटना के 48 घण्टे भीतर ही खुलासा कर मासूम के हत्यारों को बेनकाब किया है.

गौरतलब है कि बुधवार को स्कूल से घर लौटी पायल स्कूल में हुई आपसी कहासुनी की शिकायत करने आरोपित बालिका के घर पहुंची, लेकिन वहां भी उन दोनों की आपसी लड़ाई हो गई. मौके पर आरोपित के माता-पिता मौजूद नहीं थे. आपसी झगड़े में आरोपित बालिका ने पायल पर रॉड से वार कर दिया. जिससे उसकी कुछ देर में ही मौत हो गई. पायल के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. अगले दिन गुरुवार को सुबह घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव मिला था. उस वक्त मृतका पायल के चेहरे व शरीर पर गहरे घाव कई चोट के करीब 19 निशान मिले थे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनावी रणनीति को लेकर जयपुर संभाग की बैठक

पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए एफएसएल व डॉग स्कॉयड टीम की मदद ली. घटना के बाद ही मौके पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी योगेश दाधीच, एडीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी केके अवस्थी, शिवदासपुरा एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया, मुहाना थानाधिकारी हिरालाल सैनी, आइपीएस ऋचा चौधरी, चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया सहित टीम लगातार मौके पर ही डेरा डालकर अनुसंधान में जुटे रहे.

Intro:सहपाठी विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालिका अपचारी ने ही की थी हत्या,

स्कूल में पेन पेंसिल को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने 48 घण्टे भीतर मामले का किया खुलासा

अपराध को छुपाने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में माता-पिता भी गिरफ्तार
.....
चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू थाना इलाके के ग्राम बडली में गुरुवार को 12 वर्षीय बालिका पायल की निर्मम हत्या करने के मामले में आज पुलिस ने 48 घण्टे में ही घटना का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने बडली गाँव में ही रहने वाले मृतका पायल की कक्षा सहपाठी छात्रा विधि के विरुद्ध संघर्षरत बाल अपचारी को निरुद्ध कर अपराध को छूपाने व साक्ष्य मिटाने के आरोप में विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालिका के पिता कैलाश गुर्जर उसकी पत्नी रामघनी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हत्या की आरोपी विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालिका को खुलासे के बाद पुलिस ने सुधार गृह भेज दिया है। Body:बतादें पुलिस ने खुलासा करते हुए जिस जगह पर बालिका का शव मिला वहां से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक मकान के पीछे चारे के घर में हत्या की गई थी। कमरे से पुलिस काे बालिका के कान की बाली मिली। साथ ही कमरे में खून के धब्बे मिले। जिस पर कमरे की पहचान हाेने के बाद पुलिस ने बालिका व माता-पिता से पूछताछ की ताे उसने बालिका की हत्या करने की बात कबूल कर ली। मामले में शनिवार काे एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता ने चाकसू थाने पर मीडिया के सामने मासूम की हत्या का खुलासा किया। पुलिस जांच के दाैरान माैके पर कई महत्वपूर्ण क्लू मिले थे। जिसके अाधार पर पुलिस उस कमरे तक पहुंची जहां हत्या की गई थी। कमरे में खून के धब्बे व कान की बाली मिली। बालिका के परिजनाें ने कान की बाली काे पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक काे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में सामने अाया है कि हत्या का कारण तत्कालीन विवाद स्कूल में पेन पेन्सिल को लेकर था जिसमें बालिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसे बोरी में बंद करके मकान के पास तालाब में डाल दिया, लेकिन शक की आशंका के चलते देर रात को माता पिता ने शव को तालाब से निकल कर पास ही खुले मैदान में डाल दिया गया। ताकि किसी काे शक नहीं हाे। इस अपराध में सहयोग कर्ता आरोपी सहपाठी छात्रा के माता-पिता ने भी अपना अपराध कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने घटना के 48 घण्टे भीतर ही खुलासा कर मासूम के हत्यारों को बेनकाब कर दिया। गौरतलब है कि बुधवार को स्कूल से घर लौटी पायल स्कूल मे हुई आपसी कहा सुनी का उलहना देने आरोपित के घर गई थी। इसके बाद उसका पता नहीं चला। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन गुरुवार को सुबह घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव मिला था। उसकी बेरहमी से डंडे अन्य हत्यार से पिटाई की गई थी। जिससे चेहरे व शरीर पर गहरे घाव कई चोट के करीब 19 निशाना मिले थे।

बाईट-01: अशोक गुप्ता, एडिशनल कमिश्नर जयपुर प्रथम।Conclusion:पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए एफएसएल व डॉग स्कॉयड टीम की मदद ली, वह बिना किसी तकनीकी संसाधनों का उपयोग में लेते हुए गांव के सभी घरों मे पूछताछ करके नतीजे पर पहुँची। घटना के बाद ही मौके पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी योगेश दाधीच, एडीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी केके अवस्थी, शिवदासपुरा एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया, मुहाना थानाधिकारी हिरालाल सैनी, आइपीएस ऋचा चौधरी, चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया सहित टीम लगातार मौके पर ही डेरा डालकर अनुसंधान में जुटे रहे।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू से मुकेश के सिर्रा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.