चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के ग्राम बडली में गुरुवार को 12 वर्षीय बालिका पायल की निर्मम हत्या करने के मामले में शनिवार पुलिस ने 48 घण्टे में ही घटना का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने बडली गाव में ही रहने वाले मृतका पायल की कक्षा सहपाठी छात्रा को बालिका सुधार गृह भेज दिया है. वहीं हत्या में साक्ष्य मिटाने और बेटी का साथ देने के जुर्म में माता-पिता को भी हिरासत में लिया गया है.
पुलिस जांच के दौरान मौके पर कई महत्वपूर्ण क्लू मिले. जिसके आधार पर पुलिस उस कमरे तक पहुंची, जहां हत्या की गई थी. कमरे में खून के धब्बे पड़े मिले इसके साथ ही कान की बाली भी मिली. बालिका के परिजनों ने कान की बाली को पहचान लिया. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
यह भी पढ़ें- रेप इन इंडिया के बयान पर राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ेगीः अर्जुन राम मेघवाल
जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण तत्कालीन विवाद स्कूल में पेन पेन्सिल को लेकर था. जिसमें बालिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसे बोरी में बंद करके मकान के पास तालाब में डाल दिया. शक की आशंका के चलते देर रात को माता-पिता ने शव को तालाब से निकल कर पास ही खुले मैदान में डाल दिया, ताकि किसी को शक नहीं हो. इस अपराध में सहयोग कर्ता आरोपी सहपाठी छात्रा के माता-पिता ने भी अपना अपराध कबूल किया. थाना पुलिस ने घटना के 48 घण्टे भीतर ही खुलासा कर मासूम के हत्यारों को बेनकाब किया है.
गौरतलब है कि बुधवार को स्कूल से घर लौटी पायल स्कूल में हुई आपसी कहासुनी की शिकायत करने आरोपित बालिका के घर पहुंची, लेकिन वहां भी उन दोनों की आपसी लड़ाई हो गई. मौके पर आरोपित के माता-पिता मौजूद नहीं थे. आपसी झगड़े में आरोपित बालिका ने पायल पर रॉड से वार कर दिया. जिससे उसकी कुछ देर में ही मौत हो गई. पायल के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. अगले दिन गुरुवार को सुबह घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव मिला था. उस वक्त मृतका पायल के चेहरे व शरीर पर गहरे घाव कई चोट के करीब 19 निशान मिले थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनावी रणनीति को लेकर जयपुर संभाग की बैठक
पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए एफएसएल व डॉग स्कॉयड टीम की मदद ली. घटना के बाद ही मौके पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी योगेश दाधीच, एडीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी केके अवस्थी, शिवदासपुरा एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया, मुहाना थानाधिकारी हिरालाल सैनी, आइपीएस ऋचा चौधरी, चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया सहित टीम लगातार मौके पर ही डेरा डालकर अनुसंधान में जुटे रहे.