चाकसू (जयपुर). राजस्थान के चाकसू के शिवदासपुरा थाना इलाके में लेबर कॉन्ट्रैक्टर की हत्या के मामले का पुलिस ने महज पांच घंटों में ही खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महेश कुमार, राजकुमार व मुलायम यूपी इलाके के रहने वाले हैं. आरोपी महेश को मृतक भैरुराम देवासी के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक थी. इसी शक के चलते उसने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर भैरुराम की सोते समय लकड़ी के फंटे से वार कर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि पुगलिया फार्म हाउस के पास लकड़ी की फैक्ट्री की खोली में आज सुबह ठेकेदार भैरुराम की लाश पड़ी मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर लाश के चारों ओर खून बिखरा हुआ था, तथा भैरुराम के मुहं पर चोट के निशान थे. पुलिस ने जांच करते हुए तीनो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की.
जांच के सामने आया कि आरोपी महेश अपनी पत्नी के साथ यहां रहता था. उसने भैरुराम को उसकी पत्नी के साथ बैठकर बातें करते देख लिया था. इससे उसके मन में दोनों के बीच अवैध-संबंध होने का शक हो गया. आरोपी ने 19 मार्च की रात को राजकुमार के साथ मिलकर शराब पी. इसके बाद उन्होंने मुलायम के साथ मिलकर भैरुराम की सोते समय हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.
कब, कैसे और क्या हुआ : चाकसू के शिवदासपुरा इलाके के गोनेर गांव में फैक्ट्री के पीछे एक व्यक्ति का शव (Chaksu death case) पड़ा मिला है. शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक भैरुराम देवासी पाली जिले के झांझना गांव का रहने वाला था. मृतक भैरुराम यहां गोनेर में लेबर कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करता था. सूचना पर शिवदासपुरा, चाकसू पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है. टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं.
पढ़ें-Suicide Case in Dungarpur : घर से 200 मीटर दूर आम के पेड़ से लटका मिला कबड्डी खिलाड़ी का शव
शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भैरुराम का शव फैक्ट्री के गोदाम के पीछे बनी खोली में पड़ा हुआ था. यहां काम करने वाले अन्य मजदूरों ने शव पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है, उन्होंने मामले के जांच की मांग की है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच की बात ACP केके अवस्थी ने बताई है. उन्होंने बताया है कि शक के आधार पर 3 लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है.