जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग हुई. इस बैठक में च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने का निर्णय किया गया. वहीं, विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन आवेदन भी लिए जाएंगे.
बता दें कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन साल बाद एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग हुई है. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में इसी शैक्षणिक सत्र से सीबीसीएस सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, विश्वविद्यालय के शास्त्री, आचार्य, योग विज्ञान पाठ्यक्रम, शिक्षा शास्त्री, शिक्षाचार्य और डिप्लोमा कक्षाओं के लिए अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. विश्वविद्यालय में जल्द ही नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी किया जाएगा. बैठक में कुलसचिव सुरेंद्र सिंह यादव सहित कई सदस्य मौजूद रहे.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1161 नए मामले आए सामने, 10 मौत... कुल आंकड़ा 50,157
गौरतलब है कि च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम विद्यार्थियों की रुचि और उनके फायदे लागू किया जाता है. इस सिस्टम के अंतर्गत कोई भी विद्यार्थी कोर्स में से कुछ विषय हटाकर अन्य स्ट्रीम का एक या दो विषय ले सकता है. विद्यार्थी उस विषय को हटा सकता है, जिसे वो नहीं पढ़ना चाहता या जो उसके लिए फायदेमंद नहीं होगा. इस सिस्टम में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस में भी सुधार होता है. देश के कई विश्वविद्यालयों में ये सिस्टम लागू है.