ETV Bharat / state

आपत्तिजनक वीडियो एलबम दिखाने से जुडे़ मामले में तत्कालीन एम टीवी एमडी तलब

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 9:13 PM IST

एम टीवी पर दिखाए गए एक आपत्तिजनक वीडियो एलबम के मामले में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट महानगर प्रथम ने तत्कालीन एमडी अलेक्स कुरुविला और एक अन्य अधिकारी संजीव हीरेमथ को जमानती वारंट से तलब किया है.

case of objectionable video on MTV, court summoned ex MTV MD
आपत्तिजनक वीडियो एलबम दिखाने से जुडे़ मामले में तत्कालीन एम टीवी एमडी तलब

जयपुर. मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट महानगर प्रथम ने केबल टीवी पर आपत्तिजनक वीडियो एलबम दिखाने से जुड़े मामले में एम टीवी के तत्कालीन एमडी अलेक्स कुरुविला और एक अन्य अधिकारी संजीव हीरेमथ को 5000 रुपए के जमानती वारंट से तलब किया है. अदालत ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को वारंट तामील की जिम्मेदारी दी है.

मामले के अनुसार 11 मई, 2004 को तत्कालीन उप जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने अदालत में परिवाद पेश किया था. जिसमें बताया गया कि एम टीवी पर एक वीडियो एलबम दिखाया जा रहा है. जिसमें एक कक्ष को न्यायालय का रूप देकर उसका अभद्र रूपण किया गया है. वीडियो में मुकदमे की पैरवी का दृश्य दिखाकर ’जो ना पिए शराब, उसे सजा दी जाए’ गाना गाया जा रहा है. वहीं इसमें अश्लील दृश्य भी दिखाए गए हैं. यह फिल्माकंन न्यायपालिका की गरिमा को कम करने वाले है, जो की केबल टेलीविजन नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट, 1995 के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है.

पढ़ें: युवती के फोन पर भेजा आपत्तिजनक वीडियो फिर Social Media पर कर दिया अपलोड...मामला दर्ज

परिवाद पर कार्रवाई करते हुए अदालत ने वर्ष 2004 में एम टीवी के तत्कालीन एमडी अलेक्स व एक अन्य अधिकारी संजीव हीरेमथ को तलब किया था. इसके खिलाफ उनकी ओर से हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 10 दिसंबर, 2014 को इस याचिका को खारिज कर दिया था. ऐसे में मामला निचली अदालत में पुनः आ गया. इस पर अदालत ने पूर्व में दोनों आरोपियों को समन से तलब किया था, लेकिन उनकी ओर से कोई पेश नहीं हुआ. इस पर अदालत ने अब दोनों आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर तलब किया है.

जयपुर. मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट महानगर प्रथम ने केबल टीवी पर आपत्तिजनक वीडियो एलबम दिखाने से जुड़े मामले में एम टीवी के तत्कालीन एमडी अलेक्स कुरुविला और एक अन्य अधिकारी संजीव हीरेमथ को 5000 रुपए के जमानती वारंट से तलब किया है. अदालत ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को वारंट तामील की जिम्मेदारी दी है.

मामले के अनुसार 11 मई, 2004 को तत्कालीन उप जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने अदालत में परिवाद पेश किया था. जिसमें बताया गया कि एम टीवी पर एक वीडियो एलबम दिखाया जा रहा है. जिसमें एक कक्ष को न्यायालय का रूप देकर उसका अभद्र रूपण किया गया है. वीडियो में मुकदमे की पैरवी का दृश्य दिखाकर ’जो ना पिए शराब, उसे सजा दी जाए’ गाना गाया जा रहा है. वहीं इसमें अश्लील दृश्य भी दिखाए गए हैं. यह फिल्माकंन न्यायपालिका की गरिमा को कम करने वाले है, जो की केबल टेलीविजन नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट, 1995 के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध है.

पढ़ें: युवती के फोन पर भेजा आपत्तिजनक वीडियो फिर Social Media पर कर दिया अपलोड...मामला दर्ज

परिवाद पर कार्रवाई करते हुए अदालत ने वर्ष 2004 में एम टीवी के तत्कालीन एमडी अलेक्स व एक अन्य अधिकारी संजीव हीरेमथ को तलब किया था. इसके खिलाफ उनकी ओर से हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 10 दिसंबर, 2014 को इस याचिका को खारिज कर दिया था. ऐसे में मामला निचली अदालत में पुनः आ गया. इस पर अदालत ने पूर्व में दोनों आरोपियों को समन से तलब किया था, लेकिन उनकी ओर से कोई पेश नहीं हुआ. इस पर अदालत ने अब दोनों आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.