जयपुर. राजधानी जयपुर के सोडाला इलाके में तीन साल के बच्चे को कुचलकर भागने वाले वैन चालक का दो दिन बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है. हादसे में घायल बच्चा अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती है और उसका उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है.
दुर्घटना थाना (दक्षिण) जयपुर के प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और वाहन चालक की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोडाला इलाके के रामनगर में गौतम पथ पर शुक्रवार को दिन में घर के बाहर रास्ता पार कर रहे तीन साल के अद्वैत सिंह राठौड़ को एक वैन चालक टक्कर मारकर भाग गया था. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें : Road Accident in Bharatpur: परीक्षा ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
पहले उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर हालत में उसे रैफर कर दिया गया था. उसके पिता गिरधारी सिंह राठौड़ ने इस संबंध में सोडाला थाने में रिपोर्ट दी थी. जहां मामला दर्ज कर जांच के लिए दुर्घटना थाना (दक्षिण) को भेजा गया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और वाहन चालक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है.
बच्चे का लीवर फटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती : जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन साल का अद्वैत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका लीवर फट गया और आंतों में सूजन आ गई है. हादसे के बाद पहले परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए. जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया. अब वहां उसका उपचार चल रहा है. उसकी हालात फिलहाल गंभीर बनी हुई है.