ETV Bharat / state

जयपुर में 10 जनवरी को होंगे 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव - उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक

Gram Panchayats By elections in Jaipur, राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 जनवरी को जयपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होंगे.

Gram Panchayats By elections in Jaipur
Gram Panchayats By elections in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 8:07 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 10 जनवरी को जयपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे. साथ ही बताया गया कि 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होंगे. इसके लिए आगामी 26 दिसंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोक सूचना जारी की जाएगी. वहीं, 2 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी तो 3 जनवरी को शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

11 जनवरी को होगा उपसरपंच का चुनाव : उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में 4 सरपंच, 4 उपसरपंच व 38 वार्ड पंचों के लिए उपचुनाव होंगे. इसके लिए 10 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा व मतदान के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी. वहीं, उपसरपंच का चुनाव 11 जनवरी को होगा.

इसे भी पढ़ें - संसद की सदस्यता से बालकनाथ ने दिया इस्तीफा, अटकलों का बाजार गर्म

उपचुनाव की अहम जानकारी : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झोटवाड़ा के भम्भौरी, तूंगा के खिजूरियाब्राह्मणान, कोटखावदा के बल्लूपुरा और तूंगा के पालावालाजाटान ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होंगे. इसके अलावा कोटपूतली के कुजोता और मोलाहेड़ा, विराटनगर के गोविन्दपुरा धाबाई व दूदी आमलोदा, किशनगढ़ रेनवाल के रामजीपुरा कला, दूदू के साखून व हरसौली, मौजमाबाद के झाग, चाकसू के शिवदासपुरा और सवाईमाधोसिंहपुरा, कोटखावदा के बल्लूपुरा, बस्सी के बगराना, तूंगा के किशनपुरा, पालावालाजाटान व खिजूरियाब्राह्मणान, जमवारामगढ़ के लांगड़ियावास, जालसू के भीलपुरा, सेवापुरा और नागल बिचपड़ी के साथ-साथ सांगोनर के महापुरा ग्राम पंचायत में रिक्त पदों के लिए मतदान होंगे.

आदर्श आचार संहिता लागू : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि सरपंच पद के लिए उपचुनाव ईवीएम के जरिए होंगे. वहीं, वार्ड पंचों के लिए चुनाव मतपेटी के माध्यम से संपन्न करवाए जाएंगे. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 10 जनवरी को जयपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगे. साथ ही बताया गया कि 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होंगे. इसके लिए आगामी 26 दिसंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोक सूचना जारी की जाएगी. वहीं, 2 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी तो 3 जनवरी को शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

11 जनवरी को होगा उपसरपंच का चुनाव : उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि 13 पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में 4 सरपंच, 4 उपसरपंच व 38 वार्ड पंचों के लिए उपचुनाव होंगे. इसके लिए 10 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा व मतदान के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी. वहीं, उपसरपंच का चुनाव 11 जनवरी को होगा.

इसे भी पढ़ें - संसद की सदस्यता से बालकनाथ ने दिया इस्तीफा, अटकलों का बाजार गर्म

उपचुनाव की अहम जानकारी : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झोटवाड़ा के भम्भौरी, तूंगा के खिजूरियाब्राह्मणान, कोटखावदा के बल्लूपुरा और तूंगा के पालावालाजाटान ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होंगे. इसके अलावा कोटपूतली के कुजोता और मोलाहेड़ा, विराटनगर के गोविन्दपुरा धाबाई व दूदी आमलोदा, किशनगढ़ रेनवाल के रामजीपुरा कला, दूदू के साखून व हरसौली, मौजमाबाद के झाग, चाकसू के शिवदासपुरा और सवाईमाधोसिंहपुरा, कोटखावदा के बल्लूपुरा, बस्सी के बगराना, तूंगा के किशनपुरा, पालावालाजाटान व खिजूरियाब्राह्मणान, जमवारामगढ़ के लांगड़ियावास, जालसू के भीलपुरा, सेवापुरा और नागल बिचपड़ी के साथ-साथ सांगोनर के महापुरा ग्राम पंचायत में रिक्त पदों के लिए मतदान होंगे.

आदर्श आचार संहिता लागू : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि सरपंच पद के लिए उपचुनाव ईवीएम के जरिए होंगे. वहीं, वार्ड पंचों के लिए चुनाव मतपेटी के माध्यम से संपन्न करवाए जाएंगे. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.