ETV Bharat / state

बसपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, 43 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान - Rajasthan Election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 43 सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.

BSP released 5th list,  announced names of candidates
43 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 9:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को 43 प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने जैसलमेर में अपना प्रत्याशी बदला है. पार्टी ने जैसलमेर से अब प्रहलाद राम को मौका दिया है, जबकि पहले मुरानदान चारण को टिकट दिया गया था.

इन्हे बनाया प्रत्याशीः पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी की है. पार्टी की ओर से अब तक 91 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है. बसपा की जारी सूची में जैतारण से सरोज मेघवाल, सूरसागर से राजेंद्र सिंह, जोधपुर से सुनीता, श्रीगंगानगर से परमानंद, शेरगढ़ से जुझाराम, भीलवाड़ा से कल्पना रेनू चनान, शिव से जयराम, बाली से हेमंत कुमार, सुमेरपुर से जीवाराम राणा को टिकट दिया है. इसी प्रकार छबड़ा से छीतरलाल, किशनगंज से रामदयाल मीणा, बारां अटरू से सुरेश कुमार, निवाई से बाबूलाल सिंघारिया, बसेड़ी से दौलत सिंह, श्रीडूंगरगढ़ से राजेंद्र सिंह, हनुमानगढ़ से कैलाश, बिलाड़ा से श्यामलाल चौहान को मैदान में उतारा है.

पढ़ेंः Rajasthan : वसुंधरा राजे ने रिटायरमेंट वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा- राजस्थान से कहीं नहीं जाने वाली

वहीं, लूणी से राजूराम, ओसिया से श्याम नवीन, भोपालगढ़ से रणजीत चौहान, सरदारपुर से दलपत चौहान, पुष्कर से शाहबुद्दीन, अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी, नसीराबाद से मुकेश कुमार, लोहावट से भंवरलाल भील, फलोदी से हरिराम फुलवरिया, अजमेर उत्तर से सुशीला, किशनगढ़ से रामनिवास, ब्यावर से शिवानी, पचपदरा से मुख्तियार अली, बायतु से छगनाराम को टिकट दिया है. वहीं, पाली से संदेश पवार, मांडल से रामेश्वर जाट, मांडलगढ़ से बकतावर, शाहपुरा से रमेश मेघवाल, सहाड़ा से कालूखां, आसींद से इंद्रा देवी चौधरी, जालौर से ओमप्रकाश चौहान, सांचौर से शमशेर अली सैयद, भीनमाल से कृष्ण कुमार देवासी, आहोर से मसराराम और रानीवाड़ा से लाखाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं पार्टी ने जैसलमेर से अपने प्रत्याशी का चेहरा बदलते हुए अब प्रहलाद राम को मौका दिया है. बता दें कि राजस्थान के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस को इस बार कहीं आम आदमी पार्टी तो कहीं बहुजन समाज पार्टी की ओर से बड़ी चुनौती मिलेगी. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक 86 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारे जा चुके हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 91 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती दी है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को 43 प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने जैसलमेर में अपना प्रत्याशी बदला है. पार्टी ने जैसलमेर से अब प्रहलाद राम को मौका दिया है, जबकि पहले मुरानदान चारण को टिकट दिया गया था.

इन्हे बनाया प्रत्याशीः पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी की है. पार्टी की ओर से अब तक 91 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है. बसपा की जारी सूची में जैतारण से सरोज मेघवाल, सूरसागर से राजेंद्र सिंह, जोधपुर से सुनीता, श्रीगंगानगर से परमानंद, शेरगढ़ से जुझाराम, भीलवाड़ा से कल्पना रेनू चनान, शिव से जयराम, बाली से हेमंत कुमार, सुमेरपुर से जीवाराम राणा को टिकट दिया है. इसी प्रकार छबड़ा से छीतरलाल, किशनगंज से रामदयाल मीणा, बारां अटरू से सुरेश कुमार, निवाई से बाबूलाल सिंघारिया, बसेड़ी से दौलत सिंह, श्रीडूंगरगढ़ से राजेंद्र सिंह, हनुमानगढ़ से कैलाश, बिलाड़ा से श्यामलाल चौहान को मैदान में उतारा है.

पढ़ेंः Rajasthan : वसुंधरा राजे ने रिटायरमेंट वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा- राजस्थान से कहीं नहीं जाने वाली

वहीं, लूणी से राजूराम, ओसिया से श्याम नवीन, भोपालगढ़ से रणजीत चौहान, सरदारपुर से दलपत चौहान, पुष्कर से शाहबुद्दीन, अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी, नसीराबाद से मुकेश कुमार, लोहावट से भंवरलाल भील, फलोदी से हरिराम फुलवरिया, अजमेर उत्तर से सुशीला, किशनगढ़ से रामनिवास, ब्यावर से शिवानी, पचपदरा से मुख्तियार अली, बायतु से छगनाराम को टिकट दिया है. वहीं, पाली से संदेश पवार, मांडल से रामेश्वर जाट, मांडलगढ़ से बकतावर, शाहपुरा से रमेश मेघवाल, सहाड़ा से कालूखां, आसींद से इंद्रा देवी चौधरी, जालौर से ओमप्रकाश चौहान, सांचौर से शमशेर अली सैयद, भीनमाल से कृष्ण कुमार देवासी, आहोर से मसराराम और रानीवाड़ा से लाखाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं पार्टी ने जैसलमेर से अपने प्रत्याशी का चेहरा बदलते हुए अब प्रहलाद राम को मौका दिया है. बता दें कि राजस्थान के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस को इस बार कहीं आम आदमी पार्टी तो कहीं बहुजन समाज पार्टी की ओर से बड़ी चुनौती मिलेगी. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक 86 विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारे जा चुके हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 91 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती दी है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.