जयपुर. राजधानी जयपुर में 14 गोल कैरीसिल जयपुर ओपन फॉर एचएच ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह टूर्नामेंट का आगाज सोमवार को हुआ. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी तक आयोजित होगा. टूर्नामेंट में प्रमुख पोलो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें कुल चार टीमें खेलेंगी.
एफआईपी के एम्बेसडर महाराज नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब कैरीसिल जयपुर में पोलो को समर्थन दे रहा है. इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी दिवंगत एचएच ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह की स्मृति में जयपुर के राज परिवार की ओर से वर्ष 2012 में स्थापित की गई थी. तब से यह जयपुर पोलो सीजन में नियमित रूप से खेला जा रहा है. कैरीसिल के वाइस प्रेसिडेंट जयराज नायर ने कहा कि कैरीसिल का प्रयास है कि सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ जयपुर को देश में पोलो के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाए. खेल के दर्शकों के लिए भी यह एक अच्छा अवसर होगा.
इस टूर्नामेंट में चार टीमें खेलेंगी : टूर्नामेंट में जिंदल पैंथर/कैरीसिल, चांदना पोलो, विमल एरियन और सुजान इंडियन टाइगर्स टीम भाग लेंगी. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले हाई-हैंडीकैप पोलो खिलाड़ियों में मनोलो लोरेंटे (+6), मैटिआस वायल पेरे (+6), क्रिस मैकेंज़ी (+6), डैनियल ओटामेंडी (+5), सल्वाडोर जौरेचे (+5), सिमरन शेरगिल (+5), एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह (+4), सिद्धांत शर्मा (+4), अभिमन्यु पाठक (+4) सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं.
महाराजा सवाई भवानी सिंह को सर्वश्रेष्ठ पोलो खिलाड़ी का दर्जा : हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह ने पोलो की परंपरा को जारी रखा. बचपन में उन्होंने साइकिल पोलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो कि जयपुर में खेले जाने वाले खेलों के अनूठे और रमणीय रूपों में से एक था. बाद में, अपने सेना के करियर के दौरान उन्हें देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में सर्वश्रेष्ठ पोलो खिलाड़ियों में से एक का दर्जा दिया गया था. वे फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो (एफआईपी) के संस्थापक सदस्य भी थे.
उन्होंने खेल को और बढ़ावा देने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और गणमान्य लोगों को खेल में भाग लेने और शामिल होने के लिए जयपुर आमंत्रित किया. साथ ही साथ वे जयपुर टीम को विदेश भी लेकर गए. उन्होंने कई बार एचआरएच प्रिंस ऑफ वेल्स (जो दो बार पोलो खेलने के लिए जयपुर आए थे) और ब्रुनेई के सुल्तान एचएम के साथ भी खेला था. जैकलिन कैनेडी, वेल्स की स्वर्गीय प्रिंसेस डायना, भारत और यूएसएसआर के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों सहित कई अन्य मशहूर हस्तियां, विदेशी राजघराने और अन्य गणमान्य लोग दर्शकों के रूप में शामिल हुए थे.