जयपुर. जयपुर सिटी पैलेस में शनिवार को ब्रिगेडियर एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सवाई जयपुर अवार्ड्स 2022 (Sawai Jaipur Awards 2022) से 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठितों को नवाजा गया. वहीं, शनिवार को पहली बार एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर पुरस्कार भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ राजमाता पद्मिनी देवी, प्रिंसेस दीया कुमारी (Rajmata Padmini Devi and Princess Diya Kumari) और धर्म गुरुओं के मंच पर आने के साथ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत गोविंददेव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद स्वर्गीय महाराजा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. वहीं, धर्मगुरुओं को भेंट देने के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ हुआ.
महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से यह पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परंपरागत शिल्प सहित 25 विभिन्न श्रेणियों में दिए गए. इन पुरस्कारों के तहत 31,000 रुपये नकद, शॉल, सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक पर रखी रजत कलश की प्रतिकृति, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किए गए. इस साल समारोह की खास बात यह रही कि पहली बार एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर पुरस्कार को भी श्रेणी में शामिल किया. यह पुरस्कार महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से इस साल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के सल्नू ग्राम निवासी दलीप सिंह चंदेल को शूटिंग और कोचिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया.
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए पुरस्कार: राजा दूल्हा राय अवार्ड - उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए (बुटाटी धाम और प्रयास जयपुर), राजा काकिल देव अवॉर्ड - आर्किटेक्चर एवं हेरिटेज संरक्षण के लिए (विश्व स्मारक कोष की अमिता बेग), राजा पजवान देव अवॉर्ड - औषधि के क्षेत्र में (डॉ. सुशील सांधी), राजा भगवंत दास अवॉर्ड - (जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में अमृत लाल सिरोहिया), राजा मानसिंह प्रथम अवॉर्ड - बहादुरी के लिए (भैरों सिंह), मिर्जा राजा जयसिंह प्रथम अवार्ड - सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए (कर्नल वीएस चन्द्रावत), मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड - पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए (दिव्यभानु सिंह चावड़ा), महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड- ट्रेवल, टूरिज्म एवं संग्रहालय विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए (वीर विजय सिंह) दिया गया.
![Sawai Jaipur Awards 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-jaipur-awards-04-avb-rj10003_22102022204708_2210f_1666451828_569.jpg)
महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड - एस्ट्रोनॉमी एवं संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में (भोजराज शर्मा), महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड - पत्रकारिता के क्षेत्र में (मनोज माथुर), महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवार्ड- राजस्थान की इमेज को भारत और विदेश में विकसित करने और बढ़ाने के लिए (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन (आईआईसीडी), महाराजा सवाई प्रतापसिंह अवॉर्ड - इतिहास, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में (संदीप सेठी), महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड - पेंटिंग एवं स्कल्पचर के क्षेत्र में (शान भट्नागर), महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवार्ड फोटोग्राफी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में (पुरुषोत्तम दिवाकर), महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवार्ड - थियेटर, फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र में (दीपिका कोठारी और रामजी ओम) को महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया.
इसके अतिरिक्त दिए गए अन्य पुरस्कार: महाराजा सवाई मानसिहं द्वितीय अवार्ड - खेल में उत्कृष्टता के लिए (हिमांगनी राठौड़), महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड - एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट, जेपीसीटी एवं शिला माता ट्रस्ट में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए (त्रिलोक चंद शर्मा), महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड - परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (डॉ ज्योति भारती गोस्वामी), राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड - महिला उत्कृष्टता के लिए (डॉ मालाश्री लाल), महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड - व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (किशोर रुंगटा),
राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड - राज पारिवार के प्रति वफादारी एवं उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिये (शंकर सिंह), राजकुमारी दीया कुमारी अवॉर्ड - किसी भी क्षेत्र में अचीवर (भावना जाट), महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड - स्पोर्ट्स में यंग अचीवर को उल्लेखनीय योगदान (दिव्यांश पंवार) को और राजकुमारी गौरवी कुमारी अवॉर्ड - किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा सोशल इम्पेक्ट के लिएउल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार या आविष्कार की शुरुआत के लिए (प्रतीक खंडेलवाल) को दिया गया.