ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पोषण मिशन में डीसी के पद पर चयन के लिए मांगी रिश्वत, 35 हजार रुपए लेते निजी कंपनी के 2 कर्मचारी गिरफ्तार - Accused of taking bribe arrested by Jaipur ACB

एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर (डीसी) के पद पर चयन के लिए रिश्वत लेने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया (Accused of taking bribe arrested by Jaipur ACB) है. राष्ट्रीय पोषण मिशन में डीसी के पद पर चयन के लिए एक निजी कंपनी मैसर्स वेदांती सॉल्यूशन एंड एनसी इंटरप्राइजेज को ठेका दे रखा है. कंपनी के सिग्नेचर अथॉरिटी रामकरण सिनसिनवार और डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज तंवर को गिरफ्त में लिया गया है.

Bribe taken for DC post appointment in National Nutrition Mission
राष्ट्रीय पोषण मिशन में डीसी के पद पर चयन के लिए मांगी रिश्वत, 35 हजार रुपए लेते निजी कंपनी के 2 कर्मचारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 4:20 PM IST

जयपुर. एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर के पद पर चयन के (Bribe taken for DC post appointment in National Nutrition Mission) लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन में डीसी के पद पर चयन के लिए एक निजी कंपनी मैसर्स वेदांती सॉल्यूशन एंड एनसी इंटरप्राइजेज को ठेका दे रखा है. परिवादी को कंपनी के सिग्नेचर अथॉरिटी रामकरण सिनसिनवार द्वारा डीसी के पद पर चयन करने की एवज में 45 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था. जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई में कंपनी के सिग्नेचर अथॉरिटी रामकरण सिनसिनवार और डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज तंवर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: ACB Action in Pali : 13 लाख की रिश्वत लेते नेशनल हाईवे का XEN गिरफ्तार

आरोपियों ने परिवादी से मंगलवार को 35 हजार रुपए की रिश्वत ली. इससे पहले सत्यापन के दौरान आरोपी 10 हजार रुपए की राशि ले चुके थे. रामकरण ने रिश्वत की राशि स्वयं ना लेकर अपने सहयोगी मनोज तंवर के मार्फत ली. जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कार्यालय, आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.

पढ़ें: ACB action in Behror: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ACB की दबिश, अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 11 गिरफ्तार...12 लाख कैश बरामद

रिव्यू मीटिंग छोड़ ट्रैप की कार्रवाई करने निकली टीम: एसीबी मुख्यालय में रिव्यू मीटिंग आयोजित की जा रही है, जिसमें पूरे प्रदेश भर से एसीबी चौकी के प्रभारी आए हुए हैं. रिव्यू मीटिंग में हर चौकी प्रभारी से रजिस्ट्रेशन और डिस्पोजल से संबंधित चर्चा की जा रही है. मीटिंग में जिस वक्त महत्वपूर्ण चर्चा की जा रही थी, उसी वक्त जयपुर ग्रामीण इकाई टीम को परिवादी ने आरोपी द्वारा रिश्वत राशि मांगने की सूचना दी. जिसपर रिव्यू मीटिंग छोड़ एसीबी की टीम ने परिवादी के साथ जाकर ट्रैप की कार्रवाई की. एसीबी मुख्यालय में डीजी एसीबी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन रिव्यू मीटिंग ले रहे हैं. जिसमें डीआईजी सवाई सिंह गोदारा, विष्णु कांत, कैलाश विश्नोई, राजेंद्र गोयल सहित एसीबी के बड़े अधिकारी शामिल हैं.

जयपुर. एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर के पद पर चयन के (Bribe taken for DC post appointment in National Nutrition Mission) लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन में डीसी के पद पर चयन के लिए एक निजी कंपनी मैसर्स वेदांती सॉल्यूशन एंड एनसी इंटरप्राइजेज को ठेका दे रखा है. परिवादी को कंपनी के सिग्नेचर अथॉरिटी रामकरण सिनसिनवार द्वारा डीसी के पद पर चयन करने की एवज में 45 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था. जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई में कंपनी के सिग्नेचर अथॉरिटी रामकरण सिनसिनवार और डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज तंवर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: ACB Action in Pali : 13 लाख की रिश्वत लेते नेशनल हाईवे का XEN गिरफ्तार

आरोपियों ने परिवादी से मंगलवार को 35 हजार रुपए की रिश्वत ली. इससे पहले सत्यापन के दौरान आरोपी 10 हजार रुपए की राशि ले चुके थे. रामकरण ने रिश्वत की राशि स्वयं ना लेकर अपने सहयोगी मनोज तंवर के मार्फत ली. जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कार्यालय, आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.

पढ़ें: ACB action in Behror: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ACB की दबिश, अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 11 गिरफ्तार...12 लाख कैश बरामद

रिव्यू मीटिंग छोड़ ट्रैप की कार्रवाई करने निकली टीम: एसीबी मुख्यालय में रिव्यू मीटिंग आयोजित की जा रही है, जिसमें पूरे प्रदेश भर से एसीबी चौकी के प्रभारी आए हुए हैं. रिव्यू मीटिंग में हर चौकी प्रभारी से रजिस्ट्रेशन और डिस्पोजल से संबंधित चर्चा की जा रही है. मीटिंग में जिस वक्त महत्वपूर्ण चर्चा की जा रही थी, उसी वक्त जयपुर ग्रामीण इकाई टीम को परिवादी ने आरोपी द्वारा रिश्वत राशि मांगने की सूचना दी. जिसपर रिव्यू मीटिंग छोड़ एसीबी की टीम ने परिवादी के साथ जाकर ट्रैप की कार्रवाई की. एसीबी मुख्यालय में डीजी एसीबी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन रिव्यू मीटिंग ले रहे हैं. जिसमें डीआईजी सवाई सिंह गोदारा, विष्णु कांत, कैलाश विश्नोई, राजेंद्र गोयल सहित एसीबी के बड़े अधिकारी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.