जयपुर. कांग्रेस पार्टी लगातार आर्थिक मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर हमले कर रही है. इसी बीच केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि वह बीपीसीएल समेत पांच कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश में जो नकारात्मक आर्थिक नीतियां केंद्र सरकार लेकर आई है.
उसका सीधा असर मध्यमवर्ग और नौजवानों पर पड़ रहा है. पिछले 5 साल और अब केंद्र सरकार के 8 महीनों में गलत आर्थिक नीतियों का ही नतीजा है कि अब नवरत्न कंपनियों को भी केंद्र सरकार बेचने का काम कर रही है.
यह भी पढे़ं- केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 21 नवंबर को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
दरअसल, केंद्र सरकार ने बीपीएल समेत पांच कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है. जिसके चलते कांग्रेस को केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने का एक और मौका मिल गया है. पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक मोर्चों पर नीतियों के चलते ही गुरुवार प्रदेश के 32 जिलों में कांग्रेस प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रही हैं. वहीं 28 नवंबर को राजधानी जयपुर में भी इसी मुद्दे पर पार्टी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सिविल लाइंस तक पैदल मार्च निकालेगी. साथ ही आम जनता तक यह मैसेज पहुंचाने का काम करेगी कि केंद्र सरकार दिशाहीन हो चुकी है और आम जनता के मुद्दों को लेकर वह कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है.