जयपुर. शहर में सोमवार को जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में भवन मानचित्र समिति (ले-आउट प्लान) यानी बीपीसी (एलपी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 5 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में पुनर्गठन के 2 प्रकरण, पेट्रोल पंप प्रयोजनार्थ एकल पट्टे का 1 प्रकरण, मुख्यमंत्री जन आवास योजना मानचित्र अनुमोदन के 2 प्रकरण, आवासीय योजनाओं के 2 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के प्रकरण को स्थगित रखे जाने का निर्णय लेते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी मॉडल भवन विनियम 2020 को यथावत अपनाए जाने का निर्णय लिया गया.
जेडीए ने सीकर रोड के पास सड़क सीमा से हटाए अवैध निर्माण
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सीकर रोड जोड़ला पावर हाउस के सामने सड़क सीमा से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया है. वहीं जोन 12 में हाथोज फाटक के पास ग्राम नानूसर में 30 फीट चौड़े आम रास्ते की भूमि से अतिक्रमण हटाए गए हैं. जेडीए के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 6 के क्षेत्राधिकार में सीकर रोड जोड़ला पावर हाउस के सामने गुरुदेव विहार कॉलोनी में रोड सीमा में करीब 8 स्थानों पर अतिक्रमण कर मकानों के आगे अवैध बाउंड्रीवाल, लोहे के एंगल, जालिया लगाकर अवैध निर्माण कर लिए गए थे. जिसे प्रवर्तन दस्ते ने कटर मशीन और मजदूरों की सहायता से हटवा कर रोड सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 13 और जोन में पदस्थापित राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर की गई है.
पढ़ें- जयपुर : किसानों को रात में मिल रही बिजली...जोबनेर के किसानों ने बिजली दफ्तरों के बाहर किया प्रदर्शन
वहीं, जेडीए जोन 12 के क्षेत्राधिकार हाथोज फाटक के पास ग्राम नानूसर में 30 फीट चौड़े आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर 5 फीट ऊंची और 30 फीट चौड़ी अवैध दीवार बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर लिया गया था. जिसे जोन 12 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है. कार्रवाई के दौरान जेडीए अधिकारी और कर्मचारियों के साथ स्थानीय पुलिस थाना करधनी का जाब्ता भी मौजूद रहा.