जयपुर. जिले में त्योद गांव के पास सांभर झील में बने एक गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. वह रविवार देर रात को गड्ढे में गिर गया था, जिसका शव कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को निकाला जा सका है. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार, त्योद गांव के पास झील क्षेत्र में गड्ढे में भरे पानी में रविवार रात 15 वर्षीय विकास गुर्जर डूब गया था. सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की.
गड्ढे में पानी ज्यादा होने से पंप लगाकर पानी निकाला गया. सिविल डिफेंस की टीम को सोमवार सुबह शव को निकालने में सफलता मिली. इसके बाद ग्रामीण शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने अवैध रूप से झील क्षेत्र में गड्ढे खोदने वालों पर कार्रवाई की भी मांग रखी. सांभर वृत्ताधिकारी राजकंवर थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से समझाइश की. इसके बाद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए.