शाहपुरा (जयपुर). थाना इलाके के घसीपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष की ओर से धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां एक को जयपुर रेफर किया गया है.
शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा गांव में दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दुकान पर बैठे लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल भर्ती कराया, जहां से एक को जयपुर रेफर किया गया है.
पीड़ित से प्राप्त जानकारी के अनुसार घासीपुरा निवासी रामेश्वर यादव और प्रह्लाद यादव का आरोपियों से जमीनी विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षो में झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर उनमें रंजिश थी. रामेश्वर यादव और प्रह्लाद यादव अपनी दुकान में बैठे थे. इसी दौरान चार-पांच लोग अचानक उसकी दुकान आए और धारदार हथियार से हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया.
बीच-बचाव करने आए लोगों को भी चोट आई. झगड़े में रामेश्वर यादव और प्रहलाद यादव को गंभीर चोट आई है. सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार कर गंभीर हालत होने पर रामेश्वर को जयपुर रेफर कर दिया. इधर, पुलिस ने गिर्राज, रोहिताश और प्रदीप को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.