रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे के स्थापना दिवस के उपलक्ष में दो जगह रक्तदान शिविर आयोजित हुए. बता दें कि रेनवाल क्लब का 13वां रक्तदान शिविर माहेश्वरी भवन धर्मशाला में आयोजित हुआ. जबकि दूसरा शिविर मात्री चैरिटेबल ट्रस्ट का जाट धर्मशाला में लगा.
आयोजकाें के अनुसार रेनवाल क्लब के रक्तदान शिविर में 505 और जाट धर्मशाला के शिविर में 607 युवाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सासंद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, विधायक निर्मल कुमावत, कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राजेश चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा ने अतिथियों के रूप में भाग लिया.
इस अवसर पर कर्नल राठाैड़ ने कहा कि ऐसे काम होते रहने चाहिए, क्योंकि एक रक्तदाता का दिया गया खून तीन लोगों की जिंदगी बचाने के काम आता है. माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित शिविर के शुरूआत में महंत जुगल शरणजी महाराज और पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने मां देवी की फोटो के सामने दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर उदघाटन किया.
पढ़ें: SPECIAL : पेट्रोल-डीजल की कीमतों का असर सब्जियों पर...आने वाले समय में महंगी होंगी सब्जियां
शिविर में महिलाओं ने भी बढ चढकर रक्तदान किया. वहीं, रेनवाल थाना प्रभारी कैलाशचंद मीणा ने मय स्टाफ के साथ रक्तदान किया. आयोजित शिविर में दिन भर रक्तदान करने वालों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा शिविर में सभी जाती धर्म के लोगों ने रक्तदान किया.