जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दृष्टिबाधित दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में एक ऐसा खिलाड़ी भी खेल रहा है. जिसके नाम इंटरनेशनल मैच में काफी रिकॉर्ड हैं.
राजेंद्र वर्मा एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने ब्लाइंड क्रिकेट में अपने नाम काफी रिकॉर्ड किए हैं. यही नहीं क्रिकेट जगत में कराची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोहरा शतक जड़ने वाले यह पहले बल्लेबाज थे. राजेंद्र वर्मा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. राजेंद्र वर्मा भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम की ओर से तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. लेकिन, राजेंद्र का सबसे यादगार पल वह था. जब उन्होंने भारत पाकिस्तान की सीरीज के दौरान पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में दोहरा शतक जड़ा था और यहीं नहीं अपनी इस पारी में नाबाद भी रहे थे. जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है.
क्रिकेट कमेंट्री सुनकर खेली क्रिकेट
जब राजेंद्र वर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि बचपन में भी रेडियो पर क्रिकेट की कमेंट्री सुना करते थे. तो उसी दौरान उनके मन में भी एक जज्बा जागा और उन्होंने तय किया कि अपनी तरह की इस क्रिकेट पर वे भारत का नाम रोशन करेंगे. राजेंद्र वर्मा करीब 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं.