जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवाल को प्रदेश दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंनेभाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला तो वहीं, जवाब में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने भी कांग्रेस और उसके महागठबंधन को महाठगबंधन करार दिया.
जयपुर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब विजय गोयल ने राहुल गांधी के न्यूनतम आय गारंटी योजना पर भी निशाना साधा. गोयल ने कहा कि राहुल गांधी यह कैसे देंगे. इसके लिए पैसा कहां से आएगा. उसको लागू करने की योजना क्या है ? इसका जवाब खुद राहुल गांधी के पास ही नहीं है.
साथ ही गोयल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही. ऐसे में राहुल चाहे जो घोषणाएं कर लें जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उनके अनुसार कांग्रेस देश में महाठगबंधन बना रही है. गोयल के अनुसार विपक्ष के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं है सिर्फ मोदी हटाओ के नारे पर ही विपक्ष की पार्टियां आगे बढ़ रही हैं.
वहीं, लालकृष्ण आडवाणी के टिकट कटने पर भी गोयल ने सफाई दी है. गोयल के अनुसार एक उम्र होती है जब चुनाव नहीं लड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा में ये हमेशा से रहा है कि एक उम्र के बाद नए नेतृत्व को मौका दिया जाता है.