चाकसू (जयपुर). केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को चाकसू विधानसभा स्तर पर बूथ महासम्पर्क अभियान का आगाज हुआ.
भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर ने बताया कि निमोडिया गांव स्थित भैरवनाथ मन्दिर से पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा की उपस्थिति में भाजपा बूथ सम्पर्क अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की जनहितेषी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता 8 से 14 जून तक घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का आमजन तक प्रसार-प्रचार करेंगे.
पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के निजी रिसोर्ट में ठहरे गुजरात कांग्रेस के 22 विधायक, सियासी चर्चा जोरों पर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र को प्रदेश के 25 लाख घरों तक भाजपा कार्यकर्ता लेकर जाएंगे. इसके तहत विधानसभा क्षेत्र चाकसू में निमोडिया गांव के बूथ संख्या 148 पर इस अभियान की शुरुआत की गई. सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 2-2 की संख्या में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री का पत्र लोगों तक पहुंचाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
संख्या 162 पर भी बूथ महासम्पर्क अभियान
इसी प्रकार चाकसू नगर के बूथ संख्या 162 पर भी बूथ महासम्पर्क अभियान के प्रभारी विनोद राजोरिया ने बताया कि सभी बूथ अध्यक्षों को मोदी जी का पत्र देकर केंद्र सरकार की योजनाओं की आमजन तक जानकारी दी गई.