जयपुर.प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है. जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं मंगलवार को प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सेवा सप्ताह की तैयारियों से जुड़ी अहम बैठक ली.
प्रदेश स्तरीय इस बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने 14 से लेकर 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. साथ ही चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इसमें जी जान से जुटे और श्रमदान से लेकर तमाम काम करें. जिससे आम आदमी के जीवन में खुशहाली आ सके.
पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर
संगठन महामंत्री ने कहा कि जब इस प्रकार के प्रयासों से आम आदमी का जीवन स्तर ऊपर उठता है और उसके जीवन में खुशहाली आती है, तो उसके सोचने का तरीका भी बदलता है. वह सीधे तौर पर राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रवाद से जुड़ता है. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कनकमल कटारा ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान मेडिकल, वृक्षारोपण, स्वच्छता, ब्लड डोनेशन, फल वितरण सहित सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य किए जाएंगे.