जयपुर. प्रदेश में आज हो रही राहुल गांधी की सभा को लेकर भाजपा नेताओं ने जुबानी हमला बोला है. पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा की जहां-जहां राहुल गांधी की सभा हुई वहां वहां कांग्रेस हारी और भाजपा का कमल खिला है. सराफ के अनुसार राहुल गांधी आ जाएं या सोनिया गांधी या फिर प्रियंका गांधी जनता ने मन बना लिया है कि अब की बार देश में फिर से मोदी सरकार बनेगी. इसलिए राहुल गांधी के दौरे जितने होंगे भाजपा को उतना ही फायदा मिलेगा.
वहीं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने राहुल गांधी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में अपनी चुनावी सभाओं के दौरान जनता को यह जरूर बताएं कि जो वादा उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था वह कितना पूरा हुआ. चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा अब तक अधूरा है. बहरहाल चुनावी सीजन में नेताओं के बयानों से सियासत की भट्टी लगातार भभक रही है. राहुल गांधी के दौरे को लेकर भाजपा नेताओं ने भी इस काम को बखूबी अंजाम दिया.