जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कार्यकाल 27 दिसंबर 2022 को पूरा हो (BJP State President Satish Poonia) गया है. हालांकि, अभी तक वे अपने पद पर बने हुए हैं. वहीं, राजस्थान बीजेपी में इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. पूनिया का पदभार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निर्भर करेगा, लेकिन इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पूनिया के कार्यकाल के बढ़ने के संकेत दिए.
'बीजेपी कैडर बेस पार्टी': तरुण चुघ ने शुक्रवार को जयपुर में बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'बीजेपी कैडर बेस पार्टी है. इसका अपना एक आंतरिक लोकतंत्र है. इसी के अनुसार काम होते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि अभी पार्टी में कहीं भी चुनाव घोषित नहीं किए हैं. इसलिए जो पदाधिकारी जहां पर हैं वैसे ही काम करते रहेंगे. सतीश पूनिया के 3 साल के कार्यकाल को बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री ने बेहतरीन बताया.
अरुण सिंह भी दे चुके हैं संकेत: इससे पहले राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कार्यकाल को लेकर ऐसे ही संकेत दिए थे. अरुण सिंह ने कहा था कि मुझे लगता है कि पूनिया का कार्यकाल 2023 में बरकरार रहेगा. अब इन दो बड़े बीजेपी नेताओं के बयानों से ये तस्वीर साफ हो रही है कि पूनिया का कार्यकाल बढ़ना लगभग तय है.
पढ़ें: BJP की जन आक्रोश सभा में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, पूनिया ने मांगा जवाब
पूनिया अपने कार्यकाल से संतुष्ट: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपने 3 साल के कार्यकाल पर संतुष्टि जता चुके हैं. सतीश पूनिया ने 29 दिसबंर 2021 को कहा था कि मेरे कार्यकाल को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इसका फैसला मैं नहीं करूंगा. इस पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. पार्टी मेरी भूमिका तय करेगी. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान बीजेपी की कमान सतीश पूनिया को 14 सितंबर 2019 में सौंपी थी. 27 दिसंबर 2019 में सतीश पूनिया पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन गए थे, जिनका कार्यकाल 27 दिसंबर 2022 को पूरा हो गया है. बता दें कि जून 2019 में बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के आकस्मिक निधन के बाद पूनिया को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था.