ETV Bharat / state

सीएम गहलोत की कुर्सी खतरे में, RCA मालदार संस्था, इसलिए बेटे को कर दिया स्थापित : भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष - RCA news

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार देर रात बांसवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने आरसीए चुनाव परिणाम को लेकर सीएम गहलोत को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि यह एक मालदार संस्था है. मुख्यमंत्री गहलोत की कुर्सी खतरे में है. ऐसे में वह अपने पुत्र वैभव को स्थापित करना चाहते हैं.

BJP state president on CM Gehlot, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, RCA election RESULT NEWS, banswara NEWS,
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:44 AM IST

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार देर रात बांसवाड़ा पहुंचे. यहां पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और पार्टी का स्टैंड सामने रखा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से कराए या फिर अप्रत्यक्ष. दोनों ही स्थितियों में भाजपा को फायदा होगा. हमारे द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई है और उसी के अनुरूप चुनाव लड़ा जाएगा.

आरसीए चुनाव के मसले पर अपनी बात रखते हुए पूनिया ने कहा कि इस पूरे एपिसोड से प्रदेश की जनता को भारी नुकसान हुआ है. अफसोस इस बात का है कि खुद इनके ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कहा था कि इस घटनाक्रम से पार्टी को नुकसान होगा. क्रिकेट की पिच पर पार्टी खेमों में बंट गई है. एक डूडीजी तो दूसरे वैभव गहलोत. यह एक मालदार संस्था है. मुख्यमंत्री गहलोत की कुर्सी खतरे में है. ऐसे में वह अपने पुत्र वैभव को स्थापित करना चाहते हैं.

पढ़ें: अशोक गहलोत को युवाओं के रोजगार की नहीं अपने बेटे की चिंताः सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि अपने बेटे को अध्यक्ष बनाने के लिए तानाशाही तक करने से नहीं चूके. मुझे लगता है कि सीएम के पुत्र के अलावा कांग्रेस में कोई काबिल नहीं है. आरसीए के चुनाव के बाद आगामी विधानसभा उप चुनाव की तस्वीर पार्टी के लिए कैसी होगी? भाजपा के कुशल संगठक माने जाने वाले पूनिया ने कहा कि निश्चित ही इसका फायदा हमारे पार्टी को दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मिलेगा.

पढ़ें: RCA के नए अध्यक्ष गहलोत ने कहा- सीपी जोशी ने जिम्मेदारी दी है तो क्रिकेट के लिए करूंगा काम

इसका एक आधार बताते हुए पूनिया ने कहा कि आरसीए की महाभारत के बाद कांग्रेस के फेसबुक पेज पर करीब 10 लाख लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यह सब लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. पेज पर जिस तरीके से प्रतिक्रिया सामने आई है, इसका आगामी उप चुनाव में कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ेगा. हालांकि, आरसीए चुनाव को लेकर दो चुनावी महाभारत चली है. हमें उस पर कोई एतराज नहीं है. लेकिन इसका प्रदेश को नुकसान हुआ है. अतिवृष्टि के बावजूद ढंग से विपक्ष द्वारा इस मामले को सरकार तक नहीं रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के जनप्रतिनिधियों से नुकसान के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. उसके आधार पर हम राज्यपाल से किसानों के हित में तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन देकर मांग करेंगे लेकिन शीघ्र ही कोई कदम नहीं उठाया तो जिला और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा.

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार देर रात बांसवाड़ा पहुंचे. यहां पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और पार्टी का स्टैंड सामने रखा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से कराए या फिर अप्रत्यक्ष. दोनों ही स्थितियों में भाजपा को फायदा होगा. हमारे द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई है और उसी के अनुरूप चुनाव लड़ा जाएगा.

आरसीए चुनाव के मसले पर अपनी बात रखते हुए पूनिया ने कहा कि इस पूरे एपिसोड से प्रदेश की जनता को भारी नुकसान हुआ है. अफसोस इस बात का है कि खुद इनके ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कहा था कि इस घटनाक्रम से पार्टी को नुकसान होगा. क्रिकेट की पिच पर पार्टी खेमों में बंट गई है. एक डूडीजी तो दूसरे वैभव गहलोत. यह एक मालदार संस्था है. मुख्यमंत्री गहलोत की कुर्सी खतरे में है. ऐसे में वह अपने पुत्र वैभव को स्थापित करना चाहते हैं.

पढ़ें: अशोक गहलोत को युवाओं के रोजगार की नहीं अपने बेटे की चिंताः सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि अपने बेटे को अध्यक्ष बनाने के लिए तानाशाही तक करने से नहीं चूके. मुझे लगता है कि सीएम के पुत्र के अलावा कांग्रेस में कोई काबिल नहीं है. आरसीए के चुनाव के बाद आगामी विधानसभा उप चुनाव की तस्वीर पार्टी के लिए कैसी होगी? भाजपा के कुशल संगठक माने जाने वाले पूनिया ने कहा कि निश्चित ही इसका फायदा हमारे पार्टी को दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मिलेगा.

पढ़ें: RCA के नए अध्यक्ष गहलोत ने कहा- सीपी जोशी ने जिम्मेदारी दी है तो क्रिकेट के लिए करूंगा काम

इसका एक आधार बताते हुए पूनिया ने कहा कि आरसीए की महाभारत के बाद कांग्रेस के फेसबुक पेज पर करीब 10 लाख लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यह सब लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. पेज पर जिस तरीके से प्रतिक्रिया सामने आई है, इसका आगामी उप चुनाव में कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ेगा. हालांकि, आरसीए चुनाव को लेकर दो चुनावी महाभारत चली है. हमें उस पर कोई एतराज नहीं है. लेकिन इसका प्रदेश को नुकसान हुआ है. अतिवृष्टि के बावजूद ढंग से विपक्ष द्वारा इस मामले को सरकार तक नहीं रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के जनप्रतिनिधियों से नुकसान के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. उसके आधार पर हम राज्यपाल से किसानों के हित में तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन देकर मांग करेंगे लेकिन शीघ्र ही कोई कदम नहीं उठाया तो जिला और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा.

Intro:बांसवाड़ाl भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार देर रात बांसवाड़ा पहुंचेl यहां पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और पार्टी का स्टैंड सामने रखाl


Body:एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार स्थानीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से कराएं या फिर अप्रत्यक्षl दोनों ही स्थितियों में भाजपा को फायदा होगाl हमारे द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई है और उसी के अनुरूप चुनाव लड़ा जाएगाl आरसीए चुनाव के मसले पर अपनी बात रखते हुए पुनिया ने कहा कि इस पूरे एपिसोड से प्रदेश की जनता को भारी नुकसान हुआ हैl अफसोस इस बात का है कि खुद इनके ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कहा था कि इस घटनाक्रम से पार्टी को नुकसान होगाl क्रिकेट की पिच पर पार्टी खेमो में बट गई है lएक डूडी जी तो दूसरे वैभव गहलोतl यह एक मालदार संस्था हैl मुख्यमंत्री गहलोत की कुर्सी खतरे में है ऐसे में वह अपने पुत्र वैभव को स्थापित करना चाहते हैंl अपने बेटे को अध्यक्ष बनाने के लिए तानाशाही तक करने से नहीं चूकेl मुझे लगता है कि सीएम के पुत्र के अलावा कांग्रेस में कोई काबिल नहीं हैl आरसीए के चुनाव के बाद आगामी विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर पार्टी के लिए कैसी होगी? भाजपा के कुशल संगठक माने जाने वाले पुनिया ने कहा कि निश्चित ही इसका फायदा हमारे पार्टी को दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मिलेगाl


Conclusion:इसका एक आधार बताते हुए पुनिया ने कहा कि आरसीए की महाभारत के बाद कांग्रेस के फेसबुक पेज पर करीब 1000000 लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैl यह सब लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैंl पेज पर जिस तरीके से प्रतिक्रिया सामने आई है इसका आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ेगाl हालांकि आरसीए चुनाव को लेकर दो चुनावी महाभारत चली है हमें उस पर कोई एतराज नहीं है लेकिन इसका प्रदेश को नुकसान हुआ हैl अतिवृष्टि के बावजूद ढंग से विपक्ष द्वारा इस मामले को सरकार तक नहीं रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के जनप्रतिनिधियों से नुकसान के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी हैl उसके आधार पर हम राज्यपाल से किसानों के हित में तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन देकर मांग करेंगे लेकिन शीघ्र ही कोई कदम नहीं उठाया तो जिला और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगाl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.