जयपुर/चाकसू. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का सोमवार को चाकसू पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष बनने के बाद जोशी पहली बार चाकसू पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा जो दायित्व पार्टी ने सौंपा है, उसका जीवन भर ऋणी रहूंगा, सभी को एक साथ लेकर चलूंगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सांवरिया मंदिर दर्शन के लिए चितोड़गढ़ जा रहे थे. इस बीच रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत का कार्यक्रम रहा है. चाकसू में पूर्व एसी आयोग के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता विकेश खोलियां ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर गरमजोशी से स्वागत किया. वहीं, भाजपा से चाकसू विधायक पूर्व प्रत्याशी रहे रामोतार बैरवा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर गाजेबाजे से जोरदार स्वागत किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वह भाजपा का परचम लहराएंगे. पार्टी कार्यकर्तायों ने सीपी जोशी से कहा कि चाकसू में बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय है और भाजपा की सरकार बनेगी. बता दें कि नए अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी जोश दिखाई दिया.
पढ़ें : नाम...स्वागत...मंशा और शक्ति प्रदर्शन! आज कोटा दौरे पर रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कोटखावदा मोड़ पर लगी संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष हाथ जोड़कर उनके सिद्धांतों का अनुसरण कर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की सीख दी. इस दौरान भाजपा नेता विकेश खोलिया, विधायक पूर्व प्रत्याशी रहे रामोतार बैरवा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता समर्थक लोग मौजूद रहे.