कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी पहली बार कोटा आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए कपिल सिब्बल और फर्नांडिस को करोड़ों रुपए देकर बतौर वकील खड़ा किया था. लेकिन जयपुर के 71 लोगों को आतंकियों के मार गिराए जाने की लड़ाई में आखिर क्या कारण व दबाव था कि राजस्थान सरकार ने एक भी वकील वहां खड़ा नहीं किया. आतंकवादियों ने 18 वकील खड़े किए, आपका डबल एजी भी वहां पर उपस्थित नहीं हुआ. किस का दबाव था, यह राजस्थान की जनता जानना चाहती है.
पायलट को भी कहा था गद्दारः सीपी जोशी ने डॉक्टरों को गद्दार कहने के सवाल पर कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उनको गद्दार कहने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. कुछ एक दो लोग गलत हो सकते हैं, लेकिन संपूर्ण डॉक्टर वर्ग गलत नहीं हो सकता है. ये लोग मरीज की सेवा करते हैं, आज उनको गद्दार कहा जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत तो अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट को भी गद्दार कह चुके हैं और खालिस्तान की मांग का भी समर्थन कर रहे हैं.
मर गए मोदी को मारने वालेः रंधावा के राम का नारा लगाने और राम को अपना बताने के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था, जिसमें कहा था कि राम पैदा नहीं हुए व काल्पनिक हैं. जब देश की जनता जाग चुकी है, तब आपको अक्ल आई है. रंधावा ने यह भी कहा था देश से मोदी को खत्म करना है, मर गए खत्म करने वाले लोग, देश की करोड़ों जनता मोदी की ताकत बनकर साथ खड़ी है.
पढ़ेंः जयपुर बम ब्लास्ट : बीजेपी ने कमजोर पैरवी का आरोप लगाते हुआ दिया धरना, एकजुट नजर आई भाजपा
बीजेपी की सत्ता में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान और देश पूरा बीजेपी का गढ़ बन गया है. उत्तर से लेकर पश्चिम व उत्तर से लेकर दक्षिण तक और नॉर्थ ईस्ट से लेकर हर राज्य में कमल खिल रहा है. गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग एक मुखी होकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.