जयपुर. जन आक्रोश यात्रा के बाद बीजेपी आगामी विधानसभा सत्र में सदन से लेकर सड़क तक सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है. इसके मद्देनजर पार्टी ने तीन महीने की कार्य योजना बनाने के लिए सोमवार शाम 5 बजे कोर ग्रुप (BJP State Core Committee Meeting) की बैठक बुलाई है. कोर ग्रुप की बैठक से पहले पदाधिकारियों की बैठक भी होगी, जिसमें आगामी कार्य योजना को लेकर उनसे सुझाव लिए जाएंगे.
ये रहेगा का कार्यक्रम: बीजेपी राजस्थान मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक पंकज जोशी ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मीडिया से रूबरू होंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे से पार्टी प्रदेश कार्यालय में राज्य पदाधिकारी बैठक का आयोजन होगा, जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री और प्रदेश सह प्रभारी विजय राहटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल होंगे. शाम को 5 बजे सतीश पूनिया की अध्यक्षता में बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन होगा.
पढ़ें: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: गहलोत बोले- पार्टी के लिए कौन, कितना समर्पित यह पता चलेगा
बैठक संभावित एजेंडे: कोर ग्रुप बैठक को लेकर अभी कोई अधिकारी एजेंडा जारी नही हुआ, लेकिन मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का प्रमुख मुद्दा एजेंडे में रहेगा. इसके अलावा इस बैठक में अप्रैल तक बीजेपी के कार्यक्रम, आंदोलन और विधानसभा में उठने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा और रणनीति तैयार होगी. साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन, बूथ सम्मेलन को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा 23 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो पेपर लीक, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर सदन से सड़क तक गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति बैठक में तय होगी.