जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री बिजली और 200 यूनिट तक सभी तरह के चार्ज माफ करने की घोषणा 31 मई को देर रात में की थी. खास बात ये थी कि गहलोत की ये घोषणा पीएम मोदी की अजमेर सभा के कुछ घंटों बाद ही की गई. देर रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से घोषणा करने पर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा में कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री की रात भर नींद उड़ा दी. जोशी ने यह भी कहा कि जिन जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री आम जनता के बीच में वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं, उन योजनाओं में केंद्र के हिस्से का पैसा भी लगा है. गहलोत केंद्र की योजनाओं पर अपना मुखौटा लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
मोदी की एक सभा से रात की नींद उड़ी : सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिर्फ एक सभा से कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रात की नींद उड़ गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जागते रहे, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान की जनता ने भी ठान लिया है कि अब इस भ्रष्टाचार रूपी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है. यह सरकार सिर्फ घोषणा वीरों की सरकार है. 'अलीबाबा' की सरकार है. साढ़े 4 वर्षों में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है और कोई काम नहीं किया.
2018 में संपूर्ण कर्जा माफी की बात की थी, लेकिन कितने किसानों की कर्ज माफ किया ? कितने किसानों ने कर्ज माफी के चलते आत्महत्या कर ली, इसका कौन जिम्मेदार है ? कांग्रेस ने कहा था कि बिजली का बिल नहीं बढ़ाएंगे. साढ़े 4 साल तक बिजली के दाम बढ़ाते रहे और जब आपकी सांसें गिनती की बच्ची हैं, तब आपको राहत याद आ रही है. घोषणा पत्र में कहा था कांग्रेस की सरकार बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन बेरोजगारी भत्ता तो नहीं दिया, बल्कि आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में भ्रष्टाचार किया. पहली बार कोई आरपीएससी का सदस्य जेल में गया है. कौन है इसके पीछे ? किसने लाखों युवाओं का भविष्य खराब किया ? कांग्रेस ने कहा था कि महंगाई को कम करेंगे, लेकिन देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में है.
केंद्र की योजनाओं को पहनाया अपना मुखौटा : सीपी जोशी महंगाई राहत कैंप के जरिए दी जा रही योजनाओं को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आने वाला है तो घोषणा करने में लग गए, लेकिन जो घोषणा की जा रही है और उन घोषणाओं के दम भरा जा रहा है. उसमें केंद्र सरकार की कितना हिस्सा है ? 500 गैस सिलेंडर सब्सिडी की बात की जा रही है, उसमें 200 रुपए केंद्र का हिस्सा है. आयुष्मान योजना, स्वस्थ्य योजना, सरकारी भवनों का निर्माण, जल जीवन मिशन सहित तमाम योजनाओं में भारत सरकार का हिस्सा है. यहां तक कि ग्राम पंचायतों में अगर 1 लाख का काम हो रहा है तो उसमें भी भारत सरकार का हिस्सा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा पहना कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ये ज्यादा चलने वाला नहीं है. जनता सब समझ रही है और आने वाले चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार है.
लोकसभा क्षेत्र में होगी जनसभा : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में प्रत्येक लोकसभा में एक बड़ा सम्मेलन और जनसभा होगी. प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित होगा. लोकसभा, विधानसभा, मंडल स्तर और पंचायत स्तर के कार्यक्रम पार्टी ने तय किए हैं. इसके अलावा महाजनसंपर्क अभियान के तहत मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी संवाद, व्यापारी संवाद, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ संवाद शामिल हैं. 21 जून को विश्व योग दिवस, 23 जून को भाजपा संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजंयती पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सीधा देश की जनता से संवाद करेंगे.
वहीं, 25 जून को मन की बात कार्यक्रम के बाद आपातकाल पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जोशी ने कहा कि आगामी समय में इन सभी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी ने स्थानीय स्तर पर नेताओं को दायित्व सौंपा है. केंद्र की मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण से जुड़ी तमाम योजनाओं जिसमें गरीब, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान के लिए देश में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं. देश में जिस गति से विकास कार्य होने थे वो पिछले 60 वर्षों में नहीं हो पाए, इन 60 वर्षों के कांग्रेस राज में विकास की गति बेहद धीमी रही, जबकि 2014 के बाद देश का सही मायनों में इन 9 वर्षों में देश का सर्वांगीण विकास हुआ.
बीजेपी सरकार में कोई कमीशन नहीं : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान का हवाला देते हुए जोशी ने कहा कि कांग्रेस पहले ही यह मान चुकी कि दिल्ली से यदि एक रुपया विकास के लिए भेेजा जाता था, तो गांव तक महज 15 पैसे ही पहुंचते थे. 85 पैसे तो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाते थेे, जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रत्येक योजना का पैसा सीधा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचता है. प्रधानमंत्री जन आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, अमृत सरोवर योजना, हाईवे निर्माण को गति, अमृत स्टेशन योजना सहित रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुए हैं.