जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पहले भी कोटा भरतपुर और बीकानेर में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय किया गया था. लेकिन जनता के भयंकर विरोध के कारण इस निर्णय को वापस लेना पड़ा. तब वहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी जनता के विरोध के साथ खड़े होकर स्मार्ट मीटर को घर से उखाड़कर होली जलाने का काम किया था. अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार पुराने कड़े अनुभवों को भूलकर जयपुर शहर में इसका प्रयोग बनाना चाहती है.
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने जीनस कंपनी को तय कीमत से दुगनी कीमत पर स्मार्ट मीटर की सप्लाई का आदेश भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनविरोधी निर्णय को वापस लेने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर डिस्कॉम ने यह प्रक्रिया नहीं रोकी तो भाजपा सड़कों पर भी इसका विरोध करेगी.