जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से मोती डूंगरी मंदिर पहुंच जेपी नड्डा ने पूजा-अर्चना की और अब वे भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं, जहां जहां वे पार्टी के नेता और पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी, विजया राहटकर, वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी बैठक में मौजूद हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से नड्डा का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
राजस्थान के हालातों पर चर्चाः राजस्थान में मौजूदा हालातों के बीच नड्डा का ये दौरा महत्वपूर्ण है, क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में लाल डायरी का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसके साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी बीजेपी लगातार हमलावर है. अलवर, भरतपुर और केकड़ी की हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर किस तरह से पार्टी को आगे की रणनीति पर काम करना है, इसका मंत्र भी नड्डा अपने दौरे में देंगे. फिलहाल, भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.
पार्टी को एकजुटता का संदेशः बताया जा रहा है कि जिस तरह से लगातार पार्टी में गुटबाजी की चर्चाएं उठ रही हैं. इसके बीच जेपी नड्डा सभी को एकजुटता के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में काम करने के निर्देश देंगे. साथ ही 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत सरकार को आने वाले दिनों में किस तरह से और किन मुद्दों पर घेरा जाए, इसको लेकर भी आगे के निर्देश जारी करेंगे. बता दें कि 16 जुलाई को जेपी नड्डा ने ही 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की शुरुआत की थी, शनिवार को होने वाली बैठक में नड्डा इस अभियान को लेकर फीडबैक भी लेंगे.