जयपुर. राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम स्थगित (JP Nadda Hadoti visit) हो गया है. बता दें, जेपी नड्डा का 20 और 21 अक्टूबर को प्रस्तावित कोटा संभाग प्रवास का कार्यक्रम था. इसी को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, कोटा में संभाग स्तरीय बैठक लेने पहुंचे थे. लेकिन इसी बीच जेपी नड्डा के कोटा संभाग प्रवास के स्थगित होने की सूचना आ गई. अब आगामी दिनों में नए सिरे से दौरे का कार्यक्रम तय होगा.
बूथ स्तरीय कार्यक्रम- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिवाली से पहले राजस्थान दौरे पर आने वाले थे. प्रदेश पार्टी स्तर पर भी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कोटा में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. लेकिन इसी बीच केंद्रीय नेतृत्व से उनका कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना आ गई. नड्डा 20 और 21 अक्टूबर को कोटा के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले थे. नड्डा कोटा संभाग में हो रहे बीजेपी के बूथ सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे थे.
पढ़ें- 'सर तन से जुदा' जैसे नारे लगना गहलोत सरकार की तुष्टीकरण का नतीजा- अरुण सिंह