जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के माध्यम से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा का नाम लिए बगैर उन्हें आतंकवादी तक बोल दिया. मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में आतंकवादी घुस गए हैं, जिन पर पुलिस एक्शन नहीं ले रही है. दिलावर ने कहा कि उस आतंकवादी ने सरेआम यह कहा है कि मोदी को खत्म कर दो और ऐसा कहने वाले उस आतंकवादी को सरकार ने अब तक नहीं पकड़ा है. यह गंभीर मामला है. आतंकवादी राजस्थान में घुस गए हैं और सरकार चुपचाप बैठी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने का षड्यंत्र हो रहा है, गंभीर मामला है. मदन दिलावर के यह कहने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा कर दिया और सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ ही राहुल गांधी सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे सदन में लगाने शुरू कर दिए.
कल्ला बोले - रंधावा ने मोदी को चुनाव हराने के लिए कहा न कि मारने के लिए - सदन में जब भाजपा विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की तो सरकार की ओर से भी मंत्री बीडी कल्ला ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत यह कहा कि विधानसभा में नियम कानून है और अखबार की कटिंग के आधार पर सदन में मामले नहीं उठाए जा सकते. बीडी कल्ला ने कहा कि मैं खुद उस कार्यक्रम में मौजूद था और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केवल चुनाव और देश को बचा लो कहा था न कि उनको मारने के लिए कहा था.
सदन में लगे राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे - जब विधानसभा में सभापति जेपी चंदेलिया ने कहा कि आज किसानों पर चर्चा है. ऐसे में सभी सहयोग करें तो उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जो कहा है उसके खिलाफ भाजपा वॉक आउट कर रही है. इसके बाद भाजपा के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा मुर्दाबाद के साथ ही राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सदन से बाहर निकल गए.