ETV Bharat / state

शांति धारीवाल पर भड़के बालमुकुंद आचार्य, कहा- बूढ़े आदमी की मारी गई मति

Balmukund Acharya got angry on Shanti Dhariwal, राजस्थान विधानसभा के पहले दिन बुधवार को जमकर आरोप प्रत्यारोप के दौर चले. वहीं, विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही पर उठाए गए सवालों पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.

Balmukund Acharya got angry on Shanti Dhariwal
Balmukund Acharya got angry on Shanti Dhariwal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 7:43 PM IST

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य

जयपुर. नई सरकार के गठन के बाद 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आहूत हुआ. शॉर्ट नोटिस पर बुलाई गई सदन की कार्रवाई पर कांग्रेस ने हंगामा किया तो भाजपा की ओर से पलटवार किया गया गया. भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शांति धारीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बूढ़े हो गए हैं और उनकी मति मारी जा चुकी है.

बूढ़े आदमी की मारी गई मति : भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आज एक काम हो गया, जल्द डिपार्टमेंट में काम का चालू हो जाएंगे. धीरे-धीरे सब व्यवस्थित हो जाएंगे. विधानसभा में कांग्रेस की ओर से सदन की करवाई पर शांति धारीवाल की ओर से सवाल उठाने पर आचार्य ने कहा कि धारीवाल की तो बुद्धि भ्रष्ट हो गई, बुढ़ापे में उनकी मति भी भ्रष्ट हो गई है. कभी बोलते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. उसको शर्म नहीं आई, बूढ़े आदमी, बुजुर्ग आदमी. जिस उम्र में उन्हें भगवान का भजन करना चाहिए, वो ऐसे बयान देते हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही आपत्ति दर्ज कराई थी कि राज्यपाल ने 24 घंटे के अंतराल में विधानसभा बुलाई गई, जबकि जल्दबाजी में बुलाने की जरूरत नहीं थी.

इसे भी पढ़ें - सांसदों के निलंबन पर सचिन पायलट का बयान, कहा- लगातार बढ़ रहा सिलसिला, लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं

काली पट्टी पर आपत्ति : बालमुकुंद आचार्य ने सदन में कांग्रेस की ओर से काली पट्टी बांधकर आने पर कहा कि काली पट्टी बांधकर आ गए थे, आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं. खुशी का माहौल है, जनता इन्हें डिलीट मार चुकी है. उसके बाद भी काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे हैं. फिर कह रहे हैं कि भजन मंडली आ गई, भजन से क्या आपत्ति है? भजन अच्छी चीज है. ये सरकार भजन भी करेगी सत्संग करेगी. हम 36 कौम को साथ लेकर विकास करेंगे. इसे कांग्रेस वालों को आपत्ति क्यों है?

उन्होंने आगे कहा कि हम देश और प्रदेश को गति देने का काम कर रहे हैं. इनको शर्म आनी चाहिए, इस तरह के बयान और हरकतें शोभा नहीं देती हैं. हवामहल विधानसभा क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में जाम से निजात मिलेगी. माता-बहनों को सुरक्षा, हर एक गली मोहल्ले में कैमरा और पार्क डेवलप हंगे. उन्होंने कहा कि 5 सालों तक कांग्रेस की घोटाले वाली सरकार ने कोई काम नहीं किया, बल्कि 50 साल प्रदेश को पीछे कर दिया. आज कर्ज में राजस्थान दूसरा स्थान पर आ गया है, लेकिन हम अब राज्य को सुखी, समृद्धि व विकास बनाएंगे.

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य

जयपुर. नई सरकार के गठन के बाद 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आहूत हुआ. शॉर्ट नोटिस पर बुलाई गई सदन की कार्रवाई पर कांग्रेस ने हंगामा किया तो भाजपा की ओर से पलटवार किया गया गया. भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शांति धारीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बूढ़े हो गए हैं और उनकी मति मारी जा चुकी है.

बूढ़े आदमी की मारी गई मति : भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आज एक काम हो गया, जल्द डिपार्टमेंट में काम का चालू हो जाएंगे. धीरे-धीरे सब व्यवस्थित हो जाएंगे. विधानसभा में कांग्रेस की ओर से सदन की करवाई पर शांति धारीवाल की ओर से सवाल उठाने पर आचार्य ने कहा कि धारीवाल की तो बुद्धि भ्रष्ट हो गई, बुढ़ापे में उनकी मति भी भ्रष्ट हो गई है. कभी बोलते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. उसको शर्म नहीं आई, बूढ़े आदमी, बुजुर्ग आदमी. जिस उम्र में उन्हें भगवान का भजन करना चाहिए, वो ऐसे बयान देते हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही आपत्ति दर्ज कराई थी कि राज्यपाल ने 24 घंटे के अंतराल में विधानसभा बुलाई गई, जबकि जल्दबाजी में बुलाने की जरूरत नहीं थी.

इसे भी पढ़ें - सांसदों के निलंबन पर सचिन पायलट का बयान, कहा- लगातार बढ़ रहा सिलसिला, लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं

काली पट्टी पर आपत्ति : बालमुकुंद आचार्य ने सदन में कांग्रेस की ओर से काली पट्टी बांधकर आने पर कहा कि काली पट्टी बांधकर आ गए थे, आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं. खुशी का माहौल है, जनता इन्हें डिलीट मार चुकी है. उसके बाद भी काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे हैं. फिर कह रहे हैं कि भजन मंडली आ गई, भजन से क्या आपत्ति है? भजन अच्छी चीज है. ये सरकार भजन भी करेगी सत्संग करेगी. हम 36 कौम को साथ लेकर विकास करेंगे. इसे कांग्रेस वालों को आपत्ति क्यों है?

उन्होंने आगे कहा कि हम देश और प्रदेश को गति देने का काम कर रहे हैं. इनको शर्म आनी चाहिए, इस तरह के बयान और हरकतें शोभा नहीं देती हैं. हवामहल विधानसभा क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में जाम से निजात मिलेगी. माता-बहनों को सुरक्षा, हर एक गली मोहल्ले में कैमरा और पार्क डेवलप हंगे. उन्होंने कहा कि 5 सालों तक कांग्रेस की घोटाले वाली सरकार ने कोई काम नहीं किया, बल्कि 50 साल प्रदेश को पीछे कर दिया. आज कर्ज में राजस्थान दूसरा स्थान पर आ गया है, लेकिन हम अब राज्य को सुखी, समृद्धि व विकास बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.