ETV Bharat / state

भजनलाल ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश, कहा- जब मुझे सीएम घोषित किया तब मैं अंतिम पंक्ति में बैठा था, पार्टी मौका देती है

BJP Mission 24, भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक हुई. बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला संयोजकों के साथ विभिन्न मोर्चाध्यक्षों की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से 'मिशन 25' पर चर्चा करते हुए लक्ष्य में जुटने को कहा.

BJP Mission 24
BJP Mission 24
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 7:25 AM IST

जयपुर. बीजेपी लोकसभा चुनावों को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक नेता और कार्यकर्ता मिशन 25 के लक्ष्य को पूरा करने में जुट गए. इसी कड़ी में जयपुर में दो दिन महामंथन हुआ. भाजपा मुख्यालय पर हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मिशन 25 पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ गांव, गरीब और किसान के साथ महिलाओं के मुद्दे पर विशेष ध्यान केंद्रित करने पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

में अंतिम पंक्ति में था : बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी से आह्वान किया सब मिशन 25 में जूट जाएं. भजन लाल शर्मा न अपने मुख्यमंत्री बनने की कहानी के साथ कहा कि जब मुझे मुख्यमंत्री घोषित किया उस समय मे सबके पीछे वाली पंक्ति में बैठा था. ऐसे में हर कार्यकर्ता को संगठन में निष्ठा के साथ काम करने की जरूरत है, पार्टी उसका प्रतिफल जरूर देती है. शर्मा ने कहा कि सभी को एक जुटता के साथ लोकसभा में लगना है और पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की झोली में 25 कई 25 सीटे डालनी है.

पढ़ें : 'कार्मिक ने परीक्षा में गड़बड़ी की तो परीक्षार्थियों के हुए नुकसान की धन के रूप में होगी वसूली' : मदन दिलावर

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बूते प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाना है. इसके लिए भाजपा पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर लाभार्थियों से संवाद करने के साथ ही केंद्रीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना होगा. लोकसभा चुनावों में भाजपा का मत प्रतिशत कैसे बढ़े इस दिशा में भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ, गांव और मंडल स्तर पर कार्य करना होगा. समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब सहित महिलाओं से संवाद स्थापित कर महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी चर्चा करनी होगी.

वहीं, आज हमें आधी आबादी के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को शुरू कर उन्हे भाजपा से जोडना होगा. प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया, जिस तरह भाजपा के पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य किया था, उसी रूप रेखा के साथ लोकसभा चुनावों में भी हमें संगठित होकर काम करना होगा. अब हमारा लक्ष्य प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगले 30 से 40 सालों तक भाजपा की स्थाई विजय के लिए कार्य करना होगा. इसके लिए पन्ना प्रमुख, मोर्चा व प्रकोष्ठ, अंतिम ईकाई की सक्रियता और सभी के साथ समन्वय बनाने और विभिन्न विचारधारा वाले संगठन व लोगों के साथ समन्वय जैसे विषयों पर कार्य करना होगा.

जोशी का संकल्प हुआ पूरा : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से प्रदेश में भाजपा की सरकार ना बनने तक किसी भी कार्यक्रम में फूलमाला और साफा न पहनने का संकल्प लिया गया था. प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का संकल्प पूरा हुआ. शनिवार को भाजपा पदाधिकारी बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके संकल्प को पूर्ण कराते हुए माला और साफा पहनाकर सीपी जोशी का स्वागत और अभिनंदन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी दृढ़ निश्चय और कर्तव्यपरायणता की मिसाल हैं. संगठन से लेकर सत्ता तक उनके संघर्ष से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए.

जयपुर. बीजेपी लोकसभा चुनावों को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक नेता और कार्यकर्ता मिशन 25 के लक्ष्य को पूरा करने में जुट गए. इसी कड़ी में जयपुर में दो दिन महामंथन हुआ. भाजपा मुख्यालय पर हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मिशन 25 पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ गांव, गरीब और किसान के साथ महिलाओं के मुद्दे पर विशेष ध्यान केंद्रित करने पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

में अंतिम पंक्ति में था : बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी से आह्वान किया सब मिशन 25 में जूट जाएं. भजन लाल शर्मा न अपने मुख्यमंत्री बनने की कहानी के साथ कहा कि जब मुझे मुख्यमंत्री घोषित किया उस समय मे सबके पीछे वाली पंक्ति में बैठा था. ऐसे में हर कार्यकर्ता को संगठन में निष्ठा के साथ काम करने की जरूरत है, पार्टी उसका प्रतिफल जरूर देती है. शर्मा ने कहा कि सभी को एक जुटता के साथ लोकसभा में लगना है और पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की झोली में 25 कई 25 सीटे डालनी है.

पढ़ें : 'कार्मिक ने परीक्षा में गड़बड़ी की तो परीक्षार्थियों के हुए नुकसान की धन के रूप में होगी वसूली' : मदन दिलावर

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बूते प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाना है. इसके लिए भाजपा पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर लाभार्थियों से संवाद करने के साथ ही केंद्रीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना होगा. लोकसभा चुनावों में भाजपा का मत प्रतिशत कैसे बढ़े इस दिशा में भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ, गांव और मंडल स्तर पर कार्य करना होगा. समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब सहित महिलाओं से संवाद स्थापित कर महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी चर्चा करनी होगी.

वहीं, आज हमें आधी आबादी के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को शुरू कर उन्हे भाजपा से जोडना होगा. प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारी बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया, जिस तरह भाजपा के पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य किया था, उसी रूप रेखा के साथ लोकसभा चुनावों में भी हमें संगठित होकर काम करना होगा. अब हमारा लक्ष्य प्रदेश की 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगले 30 से 40 सालों तक भाजपा की स्थाई विजय के लिए कार्य करना होगा. इसके लिए पन्ना प्रमुख, मोर्चा व प्रकोष्ठ, अंतिम ईकाई की सक्रियता और सभी के साथ समन्वय बनाने और विभिन्न विचारधारा वाले संगठन व लोगों के साथ समन्वय जैसे विषयों पर कार्य करना होगा.

जोशी का संकल्प हुआ पूरा : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से प्रदेश में भाजपा की सरकार ना बनने तक किसी भी कार्यक्रम में फूलमाला और साफा न पहनने का संकल्प लिया गया था. प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का संकल्प पूरा हुआ. शनिवार को भाजपा पदाधिकारी बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके संकल्प को पूर्ण कराते हुए माला और साफा पहनाकर सीपी जोशी का स्वागत और अभिनंदन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी दृढ़ निश्चय और कर्तव्यपरायणता की मिसाल हैं. संगठन से लेकर सत्ता तक उनके संघर्ष से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.