ETV Bharat / state

राजधानी में पानी के लिए सड़कों पर उतरी भाजपा, किया मटका फोड़ प्रदर्शन

प्रदेश की राजधानी में पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा की ओर से मटकी फोड़ प्रदर्शन किया गया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जल भवन के गेट पर मटके फोड़े. वहीं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द इसके निस्तारण की मांग भी रखी.

जयपुर में पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा नेताओं ने मटकियां फोड़ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 5:57 PM IST

जयपुर. शहर में पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा ने जल भवन पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता गणपति स्टेडियम के बाहर जमा हुए. इसके बाद भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मटके लेकर जल भवन के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री चतुर्वेदी खाली मटका बजाते हुए चल रहे थे तो शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सिर पर खाली मटका रख कर चल रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ पानी को लेकर नारेबाजी भी की.

जयपुर में पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा नेताओं ने मटकियां फोड़ किया प्रदर्शन

कार्यकर्ता जब जल भवन पहुंचे तो वहां अरुण चतुर्वेदी और मोहनलाल गुप्ता सहित कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़ विरोध जताया. जल भवन के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात था. पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता व नेता को अंदर जाने नहीं दिया. मुख्य गेट पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने मटके जल भवन के अंदर फेंकने की कोशिश की, लेकिन वे बाहर पुलिस वालों पर ही गिर गए. इस दौरान एक मटका भाजपा कार्यकर्ता के सिर पर भी गिरा.

इसके बाद चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को मटके फेंकने के लिए मना किया. इसके बाद 11 भाजपा नेता जल भवन में मुख्य अभियंता आईडी खान को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन वहां आईडी खान नहीं मिले. इसके बाद भाजपा नेताओं ने वहां अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी को शहर में पेयजल किल्लत के बारे में बताते हुए विरोध जताया. वहीं अरुण चतुर्वेदी और मोहनलाल गुप्ता ने जलदाय विभाग पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.

कुछ देर बाद वहां जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी यहां पहुंचे. उन्होंने भी पेयजल किल्लत को लेकर देवराज सोलंकी से शिकायत की. चतुर्वेदी ने सोलंकी से 1100 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के बारे में भी पूछा. इस पर सोलंकी ने कहा कि यह योजना 10 दिन में शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद भाजपा नेताओं ने सोलंकी को ज्ञापन दिया.

ईस्टर्न कैनाल को जल्द मूर्त रूप देंगे : बोहरा

वहीं मीडिया से बातचीत में सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जयपुर में पानी की किल्लत है. ईस्टर्न कैनाल को जल्दी ही मूर्त रूप दिया जाएगा. इसमें राज्य सरकार का अहम रोल रहेगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कहने पर ही आ रहे सरकारी टैंकर : चतुर्वेदी

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य में एक संवेदनहीन सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के राज में जल वितरण का एक सिस्टम था. जिससे सब लोगों तक पानी पहुंचता था, लेकिन आज गहलोत सरकार में पानी की कालाबाजारी हो रही है. टैंकर यथा स्थान पर नहीं पहुंच रहे हैं. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ज्यादा है या कांग्रेस कार्यकर्ता के कहने पर ही टैंकर सप्लाई हो रहे हैं.

जयपुर. शहर में पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा ने जल भवन पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता गणपति स्टेडियम के बाहर जमा हुए. इसके बाद भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता मटके लेकर जल भवन के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री चतुर्वेदी खाली मटका बजाते हुए चल रहे थे तो शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सिर पर खाली मटका रख कर चल रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ पानी को लेकर नारेबाजी भी की.

जयपुर में पेयजल किल्लत को लेकर भाजपा नेताओं ने मटकियां फोड़ किया प्रदर्शन

कार्यकर्ता जब जल भवन पहुंचे तो वहां अरुण चतुर्वेदी और मोहनलाल गुप्ता सहित कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़ विरोध जताया. जल भवन के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात था. पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता व नेता को अंदर जाने नहीं दिया. मुख्य गेट पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने मटके जल भवन के अंदर फेंकने की कोशिश की, लेकिन वे बाहर पुलिस वालों पर ही गिर गए. इस दौरान एक मटका भाजपा कार्यकर्ता के सिर पर भी गिरा.

इसके बाद चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को मटके फेंकने के लिए मना किया. इसके बाद 11 भाजपा नेता जल भवन में मुख्य अभियंता आईडी खान को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन वहां आईडी खान नहीं मिले. इसके बाद भाजपा नेताओं ने वहां अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी को शहर में पेयजल किल्लत के बारे में बताते हुए विरोध जताया. वहीं अरुण चतुर्वेदी और मोहनलाल गुप्ता ने जलदाय विभाग पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.

कुछ देर बाद वहां जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी यहां पहुंचे. उन्होंने भी पेयजल किल्लत को लेकर देवराज सोलंकी से शिकायत की. चतुर्वेदी ने सोलंकी से 1100 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के बारे में भी पूछा. इस पर सोलंकी ने कहा कि यह योजना 10 दिन में शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद भाजपा नेताओं ने सोलंकी को ज्ञापन दिया.

ईस्टर्न कैनाल को जल्द मूर्त रूप देंगे : बोहरा

वहीं मीडिया से बातचीत में सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जयपुर में पानी की किल्लत है. ईस्टर्न कैनाल को जल्दी ही मूर्त रूप दिया जाएगा. इसमें राज्य सरकार का अहम रोल रहेगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कहने पर ही आ रहे सरकारी टैंकर : चतुर्वेदी

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य में एक संवेदनहीन सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के राज में जल वितरण का एक सिस्टम था. जिससे सब लोगों तक पानी पहुंचता था, लेकिन आज गहलोत सरकार में पानी की कालाबाजारी हो रही है. टैंकर यथा स्थान पर नहीं पहुंच रहे हैं. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ज्यादा है या कांग्रेस कार्यकर्ता के कहने पर ही टैंकर सप्लाई हो रहे हैं.

Intro:जयपुर। जयपुर शहर में चल रहे पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने जल भवन पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा शहर सांसद रामचरण बौहरा, भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, पूर्व मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। इनके साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थे
भाजपा कार्यकर्ता गणपति स्टेडियम के बाद जमा हुए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता मटके लेकर भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में जल भवन के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस गहलोत सरकार के खिलाफ पानी को लेकर नारेबाजी भी की। रास्ते में अरुण चतुर्वेदी खाली मटका बजाते हुए चल रहे थे तो दूसरी तरफ मोहन लाल गुप्ता ने खाली मटका सर पर रख कर चल रहे थे।


Body:गणपति नगर स्टेडियम के बाहर से भाजपा कार्यकर्ता जल भवन के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी खाली मटका बाजाते हुए चल रहे थे और दूसरी तरफ शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सर पर खाली मटका रख कर चल रहे थे। दोनों ने ही अनोखे अंदाज में पेयजल किल्लत का विरोध जताया। कार्यकर्ता अशोक गहलोत सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे जब कार्यकर्ता जल भवन पहुंचे तो वहां अरुण चतुर्वेदी और मोहना गुप्ता ने मटके फोड़ विरोध जताया। कार्यकर्ताओं के साथ खासकर महिलाओं ने भी जल भवन के मुख्य गेट पर मटके फोड़ पेयजल किल्लत को लेकर विरोध जताया। जल भवन के बाहर भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात था। पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता व नेता को अंदर जाने नहीं दिया। मुख्य गेट में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुछ मटके जल भवन के अंदर फेंकने की कोशिश की लेकिन वे बाहर पुलिस वालों पर ही गिरे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता के सिर पर भी गिरा। इसके बाद चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को मटके फेंकने के लिए मना किया। जल भवन के मुख्य गेट पर मटकी फोड़ने के बाद 11 भाजपा नेता ज्ञापन देने जल भवन गए। जल भवन में मुख्य अभियंता आईडी खान को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन भाजपा को वहां आईडी खान नहीं मिले आईडी खान के कैबिन में अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने वहां मौजूद देवराज सोलंकी को शहर की पानी की स्थिति को लेकर विस्तार से जानकारी दी और पेयजल किल्लत को लेकर विरोध भी जताया। अरुण चतुर्वेदी मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि ओटीपी सिस्टम में धांधली चल रही है अधिकतर टैंकर उन इलाकों में पहुंच रहे हैं जहां कांग्रेस कार्यकर्ता रहते हैं। जलदाय विभाग पर दोनों नेताओं ने भेदभाव करने का आरोप लगाया।


Conclusion:थोड़ी देर बाद वहां जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा भी पहुंचे उन्होंनेभी पेयजल किल्लत को लेकर देवराज सोलंकी से शिकायत की। चतुर्वेदी ने सोलंकी से 1100 सो करोड़ रुपये की पेयजल योजना के बारे में भी पूछा इस पर सोलंकी ने कहा कि यह योजना 10 दिन में शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सासद रामचरण बोहरा, शहर अध्यक्ष कुणाल गुप्ता और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सोलंकी को ज्ञापन दिया। मोहनलाल गुप्ता ने परकोटे में आ रहे गंदे पानी को लेकर भी सोलंकी से शिकायत की। सभी समस्याओं को लेकर देवराक सोलंकी ने जल्द ही ठीक करने का ऑप्शन दिया।
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा राज्य में एक संवेदनहीन सरकार काम कर रही है। हमने कहा कि बीजेपी सरकार में पानी का एक सिस्टम था वह सब लोगों तक पानी पहुंचता था लेकिन आज गहलोत सरकार में पानी की कालाबाजारी हो रही है टैंकर यथा स्थान पर नहीं पहुंच रहे हैं जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ज्यादा है या कांग्रेस कार्यकर्ता के कहने पर ही टैंकर सप्लाई हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 20000 करोड रुपए पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जबकि गहलोत सरकार ने 1200 करोड़ खर्च किए उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्यूबवेल भी नहीं होते हैं।

ईस्टर्न केनाल को जल्द मूर्त रूप देंगे- बोहरा
मीडिया से बात करते हुए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जयपुर में पानी की किल्लत है और वे सांसद बने हैं। ईस्टर्न केनाल को जल्दी ही मूर्त रूप दिया जाएगा। इसमें स्टेट गवर्नमेंट अहम रोल रहेगा उन्होंने कहा कि इस इस्तेमाल से ही रामगढ़ बांध में पानी आएगा।

ओटीपी सिस्टम में है भ्रष्टाचार- गुप्ता
भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि टेंकर सप्लाई में जो ओटीपी सिस्टम है उसमें भ्रष्टाचार है। इसमें भाई भतीजावाद और कांग्रेसीवाद भी है और इसका विरोध करते हैं। इस पर कांग्रेस नेताओं के पास ही टैंकर जा रहे हैं आम जनता के पास नहीं पहुंच रहे हैं।

bite_ 1.जयपुर सांसद रामचरण बोहरा
2. भाजपा शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता
3. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.