ETV Bharat / state

गहलोत नहीं कर पाएंगे कांग्रेस का कल्याण, भले ही वो संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ही क्यों न बन जाएं: पूनिया - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (Rajasthan BJP President Satish Poonia) ने सूबे के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस का कल्याण नहीं कर सकते हैं. भले ही वो संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ही क्यों न बन जाए.

bjp leader satish poonia,  ashok gehlot cannot do welfare of congress
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:33 PM IST

जयपुर: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (Rajasthan BJP President Satish Poonia) ने सूबे के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस का कल्याण नहीं कर सकते हैं. भले ही वो संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ही क्यों न बन जाएं.

रविवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की कूटनीति और रणनीति अब सबके सामने आ गई है. उनकी स्थिति यह है कि वो खुद तो डूबेंगे ही किसी अन्य को भी नहीं बख्शेंगे. ऐसे में यदि उन्हें कांग्रेस का तो छोड़िए संयुक्त राष्ट्र का भी अध्यक्ष बना दिया जाए तो भी वह कांग्रेस का कल्याण नहीं कर पाएंगे. पूनिया यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे शक्ल बदल ले या फिर सूरत, उसकी नीति कभी नहीं बदल सकती. हमें चिंता केवल इस बात की है कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान की जनता अब तक ठगती आई है. इनकी आपसी कलह का सीधा असर गवर्नेंस पर पड़ता रहा है.

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया

इसे भी पढ़ें - पायलट की हो सकती है ताजपोशी, आलाकमान को प्रस्ताव भेजने की तैयारी, 28 को शपथ की संभावना

वहीं, सूबे में सीएम पद को लेकर जारी सियासी उठापटक पर (Struggle for the post of CM in Rajasthan) उन्होंने कहा कि बीजेपी को इससे कोई सियासी फायदे की उम्मीद नहीं है, क्योंकि हम अपनी खूबी और काबिलियत के आधार पर ही राजस्थान की सत्ता में वापसी करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 28 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस के उदयपुर डिक्लेरेशन के आधार पर एक व्यक्ति एक पद पर ही रह सकता है. यही कारण है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. वहीं, बीजेपी भी इस बदलते घटनाक्रम पर नजरें बनाए हुए हैं.

जयपुर: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (Rajasthan BJP President Satish Poonia) ने सूबे के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस का कल्याण नहीं कर सकते हैं. भले ही वो संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ही क्यों न बन जाएं.

रविवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की कूटनीति और रणनीति अब सबके सामने आ गई है. उनकी स्थिति यह है कि वो खुद तो डूबेंगे ही किसी अन्य को भी नहीं बख्शेंगे. ऐसे में यदि उन्हें कांग्रेस का तो छोड़िए संयुक्त राष्ट्र का भी अध्यक्ष बना दिया जाए तो भी वह कांग्रेस का कल्याण नहीं कर पाएंगे. पूनिया यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे शक्ल बदल ले या फिर सूरत, उसकी नीति कभी नहीं बदल सकती. हमें चिंता केवल इस बात की है कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान की जनता अब तक ठगती आई है. इनकी आपसी कलह का सीधा असर गवर्नेंस पर पड़ता रहा है.

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया

इसे भी पढ़ें - पायलट की हो सकती है ताजपोशी, आलाकमान को प्रस्ताव भेजने की तैयारी, 28 को शपथ की संभावना

वहीं, सूबे में सीएम पद को लेकर जारी सियासी उठापटक पर (Struggle for the post of CM in Rajasthan) उन्होंने कहा कि बीजेपी को इससे कोई सियासी फायदे की उम्मीद नहीं है, क्योंकि हम अपनी खूबी और काबिलियत के आधार पर ही राजस्थान की सत्ता में वापसी करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 28 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस के उदयपुर डिक्लेरेशन के आधार पर एक व्यक्ति एक पद पर ही रह सकता है. यही कारण है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. वहीं, बीजेपी भी इस बदलते घटनाक्रम पर नजरें बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.