जयपुर. राजस्थान में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा गुरुवार को जयपुर से रवाना हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीएम गहलोत के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. नड्डा ने कहा कि राहुल बाबा जो वादे किए उन्हें पूरा करना तो छोड़िए, कांग्रेस सरकार ने सिर्फ बीजेपी सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. योजनाओं के नाम बदलने से कांग्रेस की औकात सामने आ गई है.
योजनाओं को बदलेने से कांग्रेस की औकात सामने : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल बाबा ने वादा किया था, 10 तक गिनती भी करी थी लेकिन उनकी गिनती का क्या हुआ ? जब वो भारत जोड़ो यात्रा पर (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) राजस्थान आएं तब ही पूछना. ये क्या वादा निभाएंगे, उनकी औकात का पता इस बात से लगता है कि यहां की सरकार ने सिर्फ योजनाओं का नाम बदलकर काम किया है, फिर चाहे वह अन्नपूर्णा रसोई योजना हो या फिर भामाशाह योजना.
नड्डा ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ नाम था, लेकिन कांग्रेस को संस्कृति से कोई मतलब नहीं. उन्हें तो सिर्फ और सिर्फ (BJP Halla Bol in Rajasthan) एक परिवार ही दिखता है. इसीलिए उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई का नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया. इसी तरह से भामाशाह योजना का नाम बदलकर चिरंजीवी योजना कर दिया. कांग्रेस को सिर्फ और सिर्फ नाम बदलना आता है. नई योजना लाना और उसे लागू करना, इनके बस की बात नहीं है.
डबल इंजन की बात होती है : जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की बात हम हर जगह करते हैं. वह इसीलिए करते हैं क्योंकि देश को विकास की गति दी जा सके. इसको लेकर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी होती है कि वह केंद्र के साथ मिलकर योजनाओं को आगे बढ़ाएं. लेकिन कांग्रेस की सरकार तो सिर्फ (JP Nadda Targets Gehlot Government) योजनाओं को बंद करना जानती है. गौरवपथ योजना के जरिए गांव, ढाणी, शहरों को जोड़ा जा रहा था, लेकिन वह योजना भी कांग्रेस को रास नहीं आई.
पढ़ें : जनता आक्रोशित, किसान लाचार...हर तरफ भ्रष्टाचार है : अरुण सिंह
स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अंत्योदय योजना लेकर आए. उस योजना को भी कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही बंद कर दिया गया. कांग्रेस सरकार सिर्फ और सिर्फ योजनाओं को बंद कर सकती है. नड्डा ने आम जनता से आह्वान किया कि इस कांग्रेस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर दिन विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी तो विकास की गति में और ज्यादा मजबूती मिलेगी.
जल जीवन मिशन में गहलोत रोड़ा डाल रहे : जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र में जल शक्ति मंत्री हैं. अगर प्रदेश की गहलोत सरकार चाहती तो उनके साथ मिलकर राजस्थान में जल की गंगा बहा सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ और सिर्फ एक काम कर रहे हैं कि किस तरह से जल जीवन मिशन में रोड़ा अटकाया जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कारण प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना को गति नहीं मिल पा रही है. नड्डा ने कहा कि घर-घर जल, घर-घर नल पहुंचाना मोदी सरकार का लक्ष्य, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार इस योजना को सफल नहीं होने दे रही.
पढ़ें : Jan Aakrosh Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे जयपुर, 51 रथ को करेंगे रवाना
गुजरात में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. यहां की आर्थिक स्थिति खराब है. महंगाई से आम जनता पूरी तरीके से त्रस्त है. पेट्रोल सबसे ज्यादा राजस्थान में महंगा है. सबसे ज्यादा कानून-व्यवस्था राजस्थान में खराब है. महिलाएं घरों में सुरक्षित नहीं हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में जाकर बोलते हैं कि राजस्थान का मॉडल गुजरात में लागू करेंगे. नड्डा ने कहा कि सीएम गहलोत घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. गुजरात की जनता को नाकारा, निकम्मा और बेरोजगार विरोधी मॉडल नहीं चाहिए. नड्डा ने प्रदेश की जनता से भी कहा कि वह मौजूदा गहलोत सरकार के मॉडल को आने वाले विधानसभा चुनाव में नकारे.
हर 12 किलोमीटर पर भ्रष्टाचार : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 4 साल की इस कांग्रेस सरकार में आज भी बेरोजगार दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर है. रीट की चीट ने बेरोजगारों को आंशु रुलाया है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा आ रही है, लेकिन उससे पहले बीजेपी का सवाल होगा कि 2018 में कहा था कि 10 तक गिनती गिनने तक किसानों का कर्जा माफ होगा. राजस्थान के किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहा है, उसका जवाब देना होगा. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी आटा को लीटर में बांटते हैं, जबकि राजस्थान में भ्रष्टाचार किलोमीटर में है. हर 12 किलोमीटर पर अधिकारी-अफसर ट्रैप हो रहा है. इस सरकार में भ्रष्टाचार का आलम देखने को मिल जाएगा. इसलिए भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश यात्रा के जरिए प्रदेश की सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचाएगी. पूनिया ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के जरिए प्रदेश की जनता तक कुशासन को पहुंचाया जाएगा.
कुर्सियां खाली रह गईं : जन आक्रोश जनसभा आदर्श नगर दशहरा मैदान में रखी गई और दावा किया गया था कि इस सभा में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. लेकिन सभा में लगाई गई कुर्सियां आधी से ज्यादा खाली रह गईं. खाली पड़ी कुर्सियों को लेकर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान जनाक्रोश के नाम पर की गई जनसभा में जन तो है ही नहीं, फिर भाषण किसे सुना रहे हैं. लोकेश शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की गुड गवर्नेंस के कामों से सिर्फ बीजेपी का ही आक्रोश दिखाई दे रहा है.