ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा का हल्ला बोल, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर हुआ विरोध प्रदर्शन - BJP Halla Bol in Jaipur

BJP Halla Bol in Jaipur, प्रदेश में भाजपा ने शनिवार को राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू किया. कार्यक्रम के पहले दिन राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 10:54 PM IST

जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की गहलोत सरकार को घेरने के मकसद से शनिवार से भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मौजूदा गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. इसी कड़ी में जयपुर में युवा मोर्चा की ओर से मोती डूंगरी चौराहे पर गहलोत सरकार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी की गई. वहीं, भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया. साथ ही इस दौरान पेपर लीक, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार, किसानों की जमीन नीलामी समेत महंगाई जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया.

भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन : हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजयुमो जयपुर शहर की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता न देकर युवाओं के साथ वादाखिलाफ की है. साथ ही पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बीजेपी का हल्लाबोल, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज महिला अपराध में राजस्थान पूरे देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है और इसके लिए भी गहलोत सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां ईडी पेपर लीक कांड में लिप्त कांग्रेस के नेताओं की जांच कर रही है तो उसमें सहयोग करने की बजाए कांग्रेस के नेता जबरदस्ती सीकर, लक्ष्मणगढ़ जैसे प्रमुख बाजारों को बंद करवाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे कुछ होना जाना नहीं है. भाजपा हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिए पेपर लीक, महिला सुरक्षा, तुष्टिकरण, किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर हर दिन सरकार को घेरने का काम करेगी.

जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की गहलोत सरकार को घेरने के मकसद से शनिवार से भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मौजूदा गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. इसी कड़ी में जयपुर में युवा मोर्चा की ओर से मोती डूंगरी चौराहे पर गहलोत सरकार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी की गई. वहीं, भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया. साथ ही इस दौरान पेपर लीक, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार, किसानों की जमीन नीलामी समेत महंगाई जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया.

भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन : हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजयुमो जयपुर शहर की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता न देकर युवाओं के साथ वादाखिलाफ की है. साथ ही पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बीजेपी का हल्लाबोल, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज महिला अपराध में राजस्थान पूरे देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है और इसके लिए भी गहलोत सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां ईडी पेपर लीक कांड में लिप्त कांग्रेस के नेताओं की जांच कर रही है तो उसमें सहयोग करने की बजाए कांग्रेस के नेता जबरदस्ती सीकर, लक्ष्मणगढ़ जैसे प्रमुख बाजारों को बंद करवाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे कुछ होना जाना नहीं है. भाजपा हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिए पेपर लीक, महिला सुरक्षा, तुष्टिकरण, किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर हर दिन सरकार को घेरने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.