जयपुर. विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद अब राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर दावे कर रही हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीत को लेकर आश्वस्त हैं और भाजपा पर बाड़ेबंदी करने की जरूरत को लेकर बयान दे रहे हैं. वहीं, अब भाजपा की ओर से सीएम पर पलटवार किया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, ''किसकी कितनी लोकप्रियता है और किसे बड़ेबंदी की जरूरत होती है यह तो आगामी 3 दिसंबर को परिणाम आने के बाद ही पता चल जाएगा.''
भाजपा ने सरकार बनाने का किया दावा : प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन वर्षों तक बहुत परिश्रम किया. पहले जनाक्रोश यात्रा के जरिए गांव-गांव और घर-घर पहुंचे और उसके बाद 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' के माध्यम से राजस्थान की जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया. फिर परिवर्तन यात्रा निकालकर मौजूदा सरकार की खामियों को उजागर किया गया. इन सभी अभियानों की बदौलत भाजपा आगामी 3 दिसंबर को राज्य में सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि प्रदेश की जनता ने भाजपा के समर्थन में मतदान किया है.''
इसे भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत बोले- 'भाजपा के तथाकथित नेता अपने क्षेत्र में फंसे रहे, कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत'
पीएम मोदी ने बनाया माहौल : अरुण सिंह ने कहा, ''रही सही कसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं ने पूरा कर दिया. पीएम ने सभाओं के जरिए राज्य में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. यही वजह है कि चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा के साथ खड़ी रही.'' साथ ही राज्य की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ''मौजूदा कांग्रेस सरकार से राज्य की जनता नाराज थी. उसी का नतीजा है कि इस बार के चुनाव में ऐतिहासिक मतदान हुआ, जो यह प्रमाणित करता है कि कांग्रेस के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश था.''
3 दिसंबर को साफ हो जाएगी स्थिति : सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए अरुण सिंह ने कहा, ''नतीजे आने दीजिए पता लग जाएगा कि किसको किसी चीज की जरूरत है, लेकिन इतना जरूर है राज्य में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.'' उन्होंने कहा, ''सीएम गहलोत उनकी पॉपुलैरिटी की बात करते हैं, लेकिन 3 दिसंबर को परिणाम आने दीजिए उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में भी सब जान जाएंगे. प्रदेश की जनता पिछले पांच सालों तक किस प्रकार से गहलोत सरकार से परेशान रही है, इसकी तस्वीर मतदान के दौरान पोलिंग बूथों पर उमड़ी भीड़ को देख सहज ही लगता है.'' अरुण सिंह ने कहा, ''कांग्रेस के मंत्री, विधायकों ने यहां खुले आम लूट मचाई. महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ी. यही वजह है कि राज्य की महिलाओं ने मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान किया.''
इसे भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने किया बड़ा दावा, CM फेस पर बोले- फैसला हाईकमान के पास
लोकसभा चुनाव 2019 जैसा माहौल : वहीं, प्रेदश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, ''ऐतिहासिक मतदान और जनता के समर्थन ने अब सुनिश्चित कर दिया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.'' उन्होंने आगे कहा, ''राजस्थान की जनता पीएम मोदी और भाजपा के साथ चल पड़ी है. ऐसे में अब यहां डबल इंजन की सरकार बनने रही है.'' जोशी ने कहा, ''इस बार के विधानसभा चुनाव में साल 2019 के लोकसभा चुनाव जैसी स्थिति देखने को मिली. 2019 के लोकसभा चुनाव में मैंने अपनी आंखों से देखा कि लोग स्वयं अपने साधनों से चलकर मतदान केंद्र पर आए और भाजपा को वोट देकर अपने घरों को लौट गए. उसी तरह का माहौल इस बार के भी चुनाव में देखने को मिला.''
सीएम का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा : सीपी जोशी ने कहा, ''मुख्यमंत्री गहलोत योजनाओं और पॉपुलैरिटी की बात करते हैं, लेकिन प्रदेश की अवाम उनसे नाराज थी, क्योंकि उनकी सरकार ने पिछलों वादों को नहीं निभाया. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया. उल्टे पेपर लीक प्रकरण और महिलाओं संग बढ़ी आपराधिक घटनाओं ने इनकी साख पर बट्टा लगाने का काम किया. वहीं, लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया.'' आखिर में भाजपा से सीएम के नाम पर उन्होंने कहा, ''इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा.''