जयपुर. अलवर से विजयी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ, झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़, सीकर से स्वामी सुमेधानंद और जयपुर शहर से विजेता प्रत्याशी रामचरण बोहरा शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवास पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट कर जीत का आभार जताया.
यह सभी प्रत्याशी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पहुंचे और यहां भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर उनका मुंह मीठा कराया.
इन सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए संगठन और आला नेताओं द्वारा की गई मेहनत और सहयोग के लिए उनका आभार जताया. इस दौरान अलवर सीट पर भाजपा के विजयी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ अपने साथ अलवर का प्रसिद्ध मिल्क केक भी लेकर आए.
बाबा बालक नाथ ने अपने हाथों से यह मिल्क केक प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और यहां मौजूद अन्य पदाधिकारियों को खिलाकर अपनी खुशी बांटी.
वहीं बाबा बालक नाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी अलवर का प्रसिद्ध मिल्क केक देकर अपनी खुशी जाहिर की. आपको बता दें कि अधिकतर विजयी प्रत्याशी दिल्ली की तरफ दौड़ लगाने में जुटे हैं. जिससे मोदी की संभावित कैबिनेट में बतौर सदस्य उनका मौका लग सके.