जयपुर. प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी टीम को मजबूत कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं नितिन पटेल और कुलदीप विश्नोई को सह प्रभारी का जिम्मा दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने चार राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी की है. इसमें राजस्थान का भी नाम शामिल है.
इन राज्यों के लिए भी हुई घोषणाः केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी लगाए हैं. छत्तीसगढ़ में पूर्व सांसद ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडपिया को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह से मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह चुनाव प्रभारी का जिम्मा दिया है. इसी तरह तेलंगाना में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रदेश चुनाव प्रभारी और सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी है.
पढ़ें: भाजपा ने यूपी समेत पांच राज्यों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
राजस्थान के नेता को नहीं मिली जिम्मेदारीः विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि राज्य के किसी बीजेपी के दिग्गज नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि हाल ही में जारी सूची में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. पार्टी ने बाहरी राज्य के नेताओं पर ही विश्वास जताया है. इससे ये भी साफ है कि जिस तरह से पार्टी में चल रही अंदरखाने की गुटबाजी को खत्म करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का साफ संदेश है कि इस बार विधानसभा चुनाव की बागडोर स्थानीय नेता के हाथ में नहीं होगी. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी प्रकाश जावडे़कर को दी गई थी.