ETV Bharat / state

भाजपा-कांग्रेस को छोटी पार्टियां दे रहीं चुनौती! 2018 में 14 सीटों पर हुए थे काबिज, इन क्षेत्रों में दिखा रहे मजबूती

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 12:24 PM IST

पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा और कांग्रेस को छोटे राजनीतिक दलों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इनमें सबसे अधिक बसपा के प्रत्याशी है. बसपा ने प्रदेश की 185 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. ये छोटे राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

tough challenge from smaller political parties
राजस्थान में छोटे दलों का प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भले ही भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के बीच हो, लेकिन प्रदेश में सक्रिय दूसरे छोटे राजनीतिक दल भी इन चुनाव में बराबर का दमखम लगा रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा, आरएलपी, बीटीपी, सीपीएम और आरएलडी के प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचे थे. इस बार भी दोनों बड़े दलों को इन छोटे दलों की कड़ी चुनौती मिल रही है. ये छोटे राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

इस बार भी राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस को छोटे राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सीधी टक्कर देते दिख रहे हैं, जहां बहुजन समाज पार्टी पूर्वी राजस्थान में तो आरएलपी पश्चिमी राजस्थान और शेखावाटी की सीटों पर मजबूत दिख रही है. इसी तरह दक्षिणी राजस्थान में बीटीपी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है. वहीं, दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को राजस्थान के चुनावी मैदान में उतार कर दांव खेला है. इनके अलावा 12 नए दल चुनाव में उतरे हैं. यानी इस बार छोटे-बड़े कुल 58 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों और निर्दलीयों को मिलाकर 199 विधानसभा सीटों पर कुल 1862 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 25 नवंबर को होगा.

पढ़ें : राहुल गांधी बोले-जातिगत जनगणना करवाएंगे, पीएम मोदी पर लगाया उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्जा माफ करने का आरोप

छोटे राजनीतिक दल और प्रत्याशियों की संख्या :-

  1. बसपा : 185
  2. आप : 88
  3. आरएलपी : 78
  4. बीटीपी : 12
  5. एएसपी : 47
  6. बीएपी : 21
  7. सीपीएम : 17
  8. आरएलडी : 1
  9. जेजेपी : 25
  10. निर्दलीय : 730

पढ़ें : धौलपुर में बोले मोहन प्रकाश: पीएम मोदी कमल के बटन दबाने के बहाने अशोक गहलोत को फांसी देने की कह रहे बात

विधानसभा चुनाव 2018 में राजनीतिक दलों का प्रदर्शन :

  1. बीजेपी : 73 सीट
  2. कांग्रेस : 100 सीट
  3. निर्दलीय : 13 सीट
  4. बसपा : 6 सीट
  5. आरएलपी : 3 सीट
  6. सीपीएम : 2 सीट
  7. बीटीपी : 2 सीट
  8. आरएलडी : 1 सीट

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में इन छोटे राजनीतिक दलों के चुनावी मैदान में आने के कारण कांग्रेस और बीजेपी के 15 उम्मीदवारों की तो जमानत भी जब्त हो गई थी. इनमें बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 12 कैंडिडेट थे, जबकि छोटे राजनीतिक दलों के 90 फीसदी से ज्यादा कैंडिडेट अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे. बावजूद इसके इस बार भी ये राजनीतिक दल सक्रिय हैं और कई विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बनाते हुए करिश्मा दिखाने को तैयार हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भले ही भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के बीच हो, लेकिन प्रदेश में सक्रिय दूसरे छोटे राजनीतिक दल भी इन चुनाव में बराबर का दमखम लगा रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा, आरएलपी, बीटीपी, सीपीएम और आरएलडी के प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचे थे. इस बार भी दोनों बड़े दलों को इन छोटे दलों की कड़ी चुनौती मिल रही है. ये छोटे राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

इस बार भी राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस को छोटे राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सीधी टक्कर देते दिख रहे हैं, जहां बहुजन समाज पार्टी पूर्वी राजस्थान में तो आरएलपी पश्चिमी राजस्थान और शेखावाटी की सीटों पर मजबूत दिख रही है. इसी तरह दक्षिणी राजस्थान में बीटीपी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है. वहीं, दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को राजस्थान के चुनावी मैदान में उतार कर दांव खेला है. इनके अलावा 12 नए दल चुनाव में उतरे हैं. यानी इस बार छोटे-बड़े कुल 58 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों और निर्दलीयों को मिलाकर 199 विधानसभा सीटों पर कुल 1862 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 25 नवंबर को होगा.

पढ़ें : राहुल गांधी बोले-जातिगत जनगणना करवाएंगे, पीएम मोदी पर लगाया उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्जा माफ करने का आरोप

छोटे राजनीतिक दल और प्रत्याशियों की संख्या :-

  1. बसपा : 185
  2. आप : 88
  3. आरएलपी : 78
  4. बीटीपी : 12
  5. एएसपी : 47
  6. बीएपी : 21
  7. सीपीएम : 17
  8. आरएलडी : 1
  9. जेजेपी : 25
  10. निर्दलीय : 730

पढ़ें : धौलपुर में बोले मोहन प्रकाश: पीएम मोदी कमल के बटन दबाने के बहाने अशोक गहलोत को फांसी देने की कह रहे बात

विधानसभा चुनाव 2018 में राजनीतिक दलों का प्रदर्शन :

  1. बीजेपी : 73 सीट
  2. कांग्रेस : 100 सीट
  3. निर्दलीय : 13 सीट
  4. बसपा : 6 सीट
  5. आरएलपी : 3 सीट
  6. सीपीएम : 2 सीट
  7. बीटीपी : 2 सीट
  8. आरएलडी : 1 सीट

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में इन छोटे राजनीतिक दलों के चुनावी मैदान में आने के कारण कांग्रेस और बीजेपी के 15 उम्मीदवारों की तो जमानत भी जब्त हो गई थी. इनमें बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 12 कैंडिडेट थे, जबकि छोटे राजनीतिक दलों के 90 फीसदी से ज्यादा कैंडिडेट अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे. बावजूद इसके इस बार भी ये राजनीतिक दल सक्रिय हैं और कई विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बनाते हुए करिश्मा दिखाने को तैयार हैं.

Last Updated : Nov 20, 2023, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.