ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोली बीजेपी- धमकियों को पुलिस ने नहीं लिया गंभीरता से, सुरक्षा को लेकर लापरवाही हुई

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर बीजेपी ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी नेताओं ने पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोगामेड़ी को सुरक्षा देने में लापरवाही हुई, इसकी जांच होगी. गोगामेड़ी को मिल रही धमकियों को पुलिस गंभीरता से ले लेती तो शायद यह घटना नहीं होती.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोले ये नेता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 7:43 PM IST

गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोली बीजेपी

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है. बीजेपी ने इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस सरकार के शासन और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल रही. बार-बार गोगामेड़ी को धमकियां मिलने के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा में लापरवाही बरती, जिसकी वजह से यह घटना हुई है. बीजेपी ने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही आश्वस्त किया है कि अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार बन रही, किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा.

सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, जांच का विषय : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जिस तरह हत्या की गई, वह स्तब्ध करने वाला है. उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस के आला अधिकारियों से बात की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेंगे. यह दुर्भाग्य की बात है कि बहुत लंबे समय से गोगामेड़ी प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन उसे उपलब्ध नहीं कर पाया. ऐसा क्यों हुआ यह भी जांच का विषय है, अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

पढ़ें. श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 3 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस प्रशासन जिम्मेदार : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में गैंगवार पनपा है, अलग-अलग गैंग के बीच में युद्ध शुरू हुए और अराजकता ने खुला खेल खेला है, इसी का परिणाम है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या की गई. गोगामेड़ी को जो धमकियां मिली थी, उसे पुलिस गंभीरता से ले लेती तो शायद यह घटना नहीं होती. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राजस्थान में अमन चैन, शांति का शासन कायम हो. इन सारे गैंगस्टर और बदमाशों पर विराम लगाने का काम किया जाएगा. राजस्थान में शांति शासन स्थापित हो सके इस पर काम किया जाएगा.

पढे़ं. सुखदेव सिंह की हत्या के बाद करणी सेना चर्चा में, एक्स पर इंडिया ट्रेंडिंग में टॉप पर गोगामेड़ी

शांति की अपील : गजेंद्र सिंह शेखावत ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की, उन्होंने कहा कि इस समय उद्वेलित होने की बजाय शांति बनाए रखना है. "विश्वास दिलाता हूं कि इसमें जो भी अपराधी लिप्त हैं, उसमें किसी को नहीं बख्शा जाएगा. सब पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को भी आगाह करना चाहता हूं कि अन्य लोगों को जिनको धमकियां मिली हैं, उन्हें तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ में ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएं, जिन्होंने धमकियां दी हैं."

आईजी स्तर के अधिकारी से जांच हो : भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या कांग्रेस सरकार के 5 साल की अराजकता का परिणाम है. नई सरकार के गठन से पहले अभी भी अपराधी और अपराध दोनों बेकाबू हैं. नई सरकार की प्राथमिकता होगी कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जिस तरह से समाजसेवियों की जघन्य हत्या कराई जा रही है, उस समूह को नष्ट किया जाएगा. हत्यारे पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. राजेंद्र राठौड़ ने पूरे मामले की आईजी स्तर के अधिकारी से जांच करने की मांग की है.

गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोली बीजेपी

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है. बीजेपी ने इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस सरकार के शासन और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल रही. बार-बार गोगामेड़ी को धमकियां मिलने के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा में लापरवाही बरती, जिसकी वजह से यह घटना हुई है. बीजेपी ने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही आश्वस्त किया है कि अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार बन रही, किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा.

सुरक्षा क्यों नहीं दी गई, जांच का विषय : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जिस तरह हत्या की गई, वह स्तब्ध करने वाला है. उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस के आला अधिकारियों से बात की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेंगे. यह दुर्भाग्य की बात है कि बहुत लंबे समय से गोगामेड़ी प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन उसे उपलब्ध नहीं कर पाया. ऐसा क्यों हुआ यह भी जांच का विषय है, अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

पढ़ें. श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत 3 की दिनदहाड़े हत्या, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस प्रशासन जिम्मेदार : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में गैंगवार पनपा है, अलग-अलग गैंग के बीच में युद्ध शुरू हुए और अराजकता ने खुला खेल खेला है, इसी का परिणाम है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या की गई. गोगामेड़ी को जो धमकियां मिली थी, उसे पुलिस गंभीरता से ले लेती तो शायद यह घटना नहीं होती. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राजस्थान में अमन चैन, शांति का शासन कायम हो. इन सारे गैंगस्टर और बदमाशों पर विराम लगाने का काम किया जाएगा. राजस्थान में शांति शासन स्थापित हो सके इस पर काम किया जाएगा.

पढे़ं. सुखदेव सिंह की हत्या के बाद करणी सेना चर्चा में, एक्स पर इंडिया ट्रेंडिंग में टॉप पर गोगामेड़ी

शांति की अपील : गजेंद्र सिंह शेखावत ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की, उन्होंने कहा कि इस समय उद्वेलित होने की बजाय शांति बनाए रखना है. "विश्वास दिलाता हूं कि इसमें जो भी अपराधी लिप्त हैं, उसमें किसी को नहीं बख्शा जाएगा. सब पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को भी आगाह करना चाहता हूं कि अन्य लोगों को जिनको धमकियां मिली हैं, उन्हें तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ में ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएं, जिन्होंने धमकियां दी हैं."

आईजी स्तर के अधिकारी से जांच हो : भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या कांग्रेस सरकार के 5 साल की अराजकता का परिणाम है. नई सरकार के गठन से पहले अभी भी अपराधी और अपराध दोनों बेकाबू हैं. नई सरकार की प्राथमिकता होगी कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जिस तरह से समाजसेवियों की जघन्य हत्या कराई जा रही है, उस समूह को नष्ट किया जाएगा. हत्यारे पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. राजेंद्र राठौड़ ने पूरे मामले की आईजी स्तर के अधिकारी से जांच करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.