ETV Bharat / state

राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सचिव रामलाल चौधरी हुए बसपा में शामिल, पायलट से मिले सीएम के OSD लोकेश शर्मा

Rajasthan Assembly Election 2023, चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस सचिव रामलाल चौधरी ने बसपा का दामन थाम लिया है. दूसरी ओर रविवार को मुख्यमंत्री गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा सचिन पायलट से मिले.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 8:09 AM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई, जिसमें 33 प्रत्याशियों के नाम हैं. हालांकि भाजपा की तुलना में कांग्रेस की सूची छोटी है और इसमें 32 पुराने चेहरों को फिर से मैदान में उतारा गया है. वहीं, पुराने चेहरों को रिपीट करने का मकसद यह है कि पार्टी में किसी तरीके की कोई बगावत न हो. पार्टी का यह प्रयास काफी हद तक कामयाब भी रहा है, लेकिन टिकट न मिलने से कुछ नाराजगी सामने आई. यही कारण है कि सांगानेर से टिकट मांग रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव रामलाल चौधरी ने टिकट न मिलने की सूरत में बसपा का दामन थाम लिया. ऐसे में अब उनके बसपा से चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई.

वहीं, सचिन पायलट के धुर विरोधी और सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा टिकट के लिए सचिन पायलट से उनके घर जाकर मुलाकात किए. खैर राजनीति में न तो कोई स्थायी मित्र होता है न ही शत्रु, यानी कुल मिलाकर कहे तो सियासत पूरी तरह से संभावना पर टिकी है और इसकी बानगी रविवार को सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा और पायलट के मुलाकात के दौरान देखने को मिली. हालांकि, कल तक लोकेश शर्मा को सचिन पायलट के धुर विरोधी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन आज हालात एकदम से बदल गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, गहलोत, पायलट, डोटासरा समेत 31 पुराने चेहरों को किया रिपीट

गौर हो कि राजस्थान में 2020 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों का लोकेश शर्मा ने खुले तौर पर विरोध किया था. साथ ही पायलट के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा था, लेकिन चुनावी समर में गेंद फिलहाल पायलट के पक्ष है, सो शर्मा टिकट के लिए अपने विरोधी के दर पर जा पहुंचे. दरअसल, लोकेश शर्मा भी विधानसभा चुनाव में अपने लिए टिकट चाहते हैं और वो बीकानेर पश्चिम या फिर भीलवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. सचिन पायलट अगर उनके नाम के लिए इनकार कर देते हैं तो ऐसे में लोकेश शर्मा का टिकट मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने मंत्री शांति धारीवाल, शेयर हो रहे मीम्स

यही कारण है कि पायलट के मान-मनौव्वल के लिए रविवार को लोकेश शर्मा उनके निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर अपनी बातें रखी. आपको बता दें कि लोकेश शर्मा आज भी 2020 के बगावत के समय फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मुकदमे को झेल रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई, जिसमें 33 प्रत्याशियों के नाम हैं. हालांकि भाजपा की तुलना में कांग्रेस की सूची छोटी है और इसमें 32 पुराने चेहरों को फिर से मैदान में उतारा गया है. वहीं, पुराने चेहरों को रिपीट करने का मकसद यह है कि पार्टी में किसी तरीके की कोई बगावत न हो. पार्टी का यह प्रयास काफी हद तक कामयाब भी रहा है, लेकिन टिकट न मिलने से कुछ नाराजगी सामने आई. यही कारण है कि सांगानेर से टिकट मांग रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव रामलाल चौधरी ने टिकट न मिलने की सूरत में बसपा का दामन थाम लिया. ऐसे में अब उनके बसपा से चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई.

वहीं, सचिन पायलट के धुर विरोधी और सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा टिकट के लिए सचिन पायलट से उनके घर जाकर मुलाकात किए. खैर राजनीति में न तो कोई स्थायी मित्र होता है न ही शत्रु, यानी कुल मिलाकर कहे तो सियासत पूरी तरह से संभावना पर टिकी है और इसकी बानगी रविवार को सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा और पायलट के मुलाकात के दौरान देखने को मिली. हालांकि, कल तक लोकेश शर्मा को सचिन पायलट के धुर विरोधी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन आज हालात एकदम से बदल गए हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, गहलोत, पायलट, डोटासरा समेत 31 पुराने चेहरों को किया रिपीट

गौर हो कि राजस्थान में 2020 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों का लोकेश शर्मा ने खुले तौर पर विरोध किया था. साथ ही पायलट के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा था, लेकिन चुनावी समर में गेंद फिलहाल पायलट के पक्ष है, सो शर्मा टिकट के लिए अपने विरोधी के दर पर जा पहुंचे. दरअसल, लोकेश शर्मा भी विधानसभा चुनाव में अपने लिए टिकट चाहते हैं और वो बीकानेर पश्चिम या फिर भीलवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. सचिन पायलट अगर उनके नाम के लिए इनकार कर देते हैं तो ऐसे में लोकेश शर्मा का टिकट मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने मंत्री शांति धारीवाल, शेयर हो रहे मीम्स

यही कारण है कि पायलट के मान-मनौव्वल के लिए रविवार को लोकेश शर्मा उनके निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर अपनी बातें रखी. आपको बता दें कि लोकेश शर्मा आज भी 2020 के बगावत के समय फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मुकदमे को झेल रहे हैं.

Last Updated : Oct 24, 2023, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.