ETV Bharat / state

जाट महाकुंभ से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन - जाट महाकुंभ

जैसे जैसे राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, गहलोत सभी वर्गों को साधने में लगे हैं. इसके लिए वो हर वो फैसला लेना चाहते हैं जो आने वाले चुनावों में उन्हें फायदा दिला सके.

formation of Veer Tejaji Welfare Board
वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 2:36 PM IST

जयपुर. 5 मार्च को राजधानी जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार ने जाट समाज को लेकर बड़ा दांव खेला है. गहलोत सरकार ने जाट समाज की प्रमुख मांगों में शुमार वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है. राज्य सरकार किसान समाज की स्थिति का जायजा लेने, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और उनके पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव के उद्देश्य से इस कल्याण बोर्ड का गठन किया है.

ये होंगे कल्याण बोर्ड में - वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड में 9 सदस्य होंगे, जिसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष ओर 7 सदस्य शामिल हैं. इस कल्याण बोर्ड में उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण पंचायत राज विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, देवस्थान विभाग, पर्यटन कला संस्कृति विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव सरकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे.

formation of Veer Tejaji Welfare Board
वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन

पढ़ें- Ashok Gehlot attacks Ministers: मंत्रियों की खामोशी पर भड़के सीएम, पूछा- क्या मंत्रियों को भी ईडी सीबीआई का है डर ?

ये होगा बोर्ड का उद्देश्य - 1. किसान समुदाय के सामाजिक एवं शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति का अध्ययन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करना.
2. किसान समुदाय की आर्थिक समृद्धि के लिये इस समाज के लिये विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित करना और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उपाय सुझाना.
3. इस समुदाय के विकास एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का प्रारूपण तैयार कर राज्य सरकार को अपनी अभिशंषा के साथ प्रेषित करना.

formation of Veer Tejaji Welfare Board
वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन
4. किसान समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के देश विदेशों में उच्च अध्ययन बाबत आर्थिक सहायता संबंधित सुझाव देना.5. युग पुरुष वीर तेजाजी महाराज की जन्म स्थली कर्मस्थली पर राष्ट्रीय स्तर के स्मारक, म्यूजियम, पुस्तकालय, संग्रहालय, पार्क, धर्मशाला इत्यादि निर्माण के लिए राज्य सरकार को सुझाव देना.6. किसान समाज के ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों के लिए कृषि कार्य में बढ़ावा देना और कृषि भूमि की मेडबन्दी तथा आवारा पशुओं द्वारा कृषि में किए जा रहे नुकसान की भरपाई हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की दृष्टि से पात्रता निर्धारण एवं शर्तों संबंधी सुझाव देना. 7. वीर तेजाजी की स्मृति में आयोजित वार्षिक पशु मेलों में पशुओं की बिक्री एवं व्यवस्था मावत सुविधाओं को प्रोत्साहित करने संबंधित सुझाव देना.8. वीर तेजाजी के जीवन वृत संबंधी विषयों उनके आदर्शों, बलिदान को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल करने बाबत राज्य सरकार को सुझाव देना. 9. वीर तेजाजी से संबंधित साहित्य के प्रकाशन यावत राज्य सरकार को सुझाव देना.10. वीर तेजाजी से संबंधित लोक-कलाओं, लोकनृत्यों एवं थातियों (Heritage) को प्रोत्साहन के लिए सुझाव देना होगा.

जाट महाकुंभ 5 मार्च को - बता दें कि 5 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले इस जाट महाकुंभ का मुख्य मुद्दा OBC आरक्षण के साथ वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन भी था. इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों जैसे मृत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने सहित कई समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

पढ़ें- तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर प्रस्ताव नहीं, कल्ला ने सदन में दिया जवाब

जयपुर. 5 मार्च को राजधानी जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार ने जाट समाज को लेकर बड़ा दांव खेला है. गहलोत सरकार ने जाट समाज की प्रमुख मांगों में शुमार वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है. राज्य सरकार किसान समाज की स्थिति का जायजा लेने, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और उनके पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव के उद्देश्य से इस कल्याण बोर्ड का गठन किया है.

ये होंगे कल्याण बोर्ड में - वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड में 9 सदस्य होंगे, जिसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष ओर 7 सदस्य शामिल हैं. इस कल्याण बोर्ड में उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण पंचायत राज विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, देवस्थान विभाग, पर्यटन कला संस्कृति विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव सरकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे.

formation of Veer Tejaji Welfare Board
वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन

पढ़ें- Ashok Gehlot attacks Ministers: मंत्रियों की खामोशी पर भड़के सीएम, पूछा- क्या मंत्रियों को भी ईडी सीबीआई का है डर ?

ये होगा बोर्ड का उद्देश्य - 1. किसान समुदाय के सामाजिक एवं शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति का अध्ययन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करना.
2. किसान समुदाय की आर्थिक समृद्धि के लिये इस समाज के लिये विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित करना और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उपाय सुझाना.
3. इस समुदाय के विकास एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का प्रारूपण तैयार कर राज्य सरकार को अपनी अभिशंषा के साथ प्रेषित करना.

formation of Veer Tejaji Welfare Board
वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का किया गठन
4. किसान समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के देश विदेशों में उच्च अध्ययन बाबत आर्थिक सहायता संबंधित सुझाव देना.5. युग पुरुष वीर तेजाजी महाराज की जन्म स्थली कर्मस्थली पर राष्ट्रीय स्तर के स्मारक, म्यूजियम, पुस्तकालय, संग्रहालय, पार्क, धर्मशाला इत्यादि निर्माण के लिए राज्य सरकार को सुझाव देना.6. किसान समाज के ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों के लिए कृषि कार्य में बढ़ावा देना और कृषि भूमि की मेडबन्दी तथा आवारा पशुओं द्वारा कृषि में किए जा रहे नुकसान की भरपाई हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की दृष्टि से पात्रता निर्धारण एवं शर्तों संबंधी सुझाव देना. 7. वीर तेजाजी की स्मृति में आयोजित वार्षिक पशु मेलों में पशुओं की बिक्री एवं व्यवस्था मावत सुविधाओं को प्रोत्साहित करने संबंधित सुझाव देना.8. वीर तेजाजी के जीवन वृत संबंधी विषयों उनके आदर्शों, बलिदान को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल करने बाबत राज्य सरकार को सुझाव देना. 9. वीर तेजाजी से संबंधित साहित्य के प्रकाशन यावत राज्य सरकार को सुझाव देना.10. वीर तेजाजी से संबंधित लोक-कलाओं, लोकनृत्यों एवं थातियों (Heritage) को प्रोत्साहन के लिए सुझाव देना होगा.

जाट महाकुंभ 5 मार्च को - बता दें कि 5 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले इस जाट महाकुंभ का मुख्य मुद्दा OBC आरक्षण के साथ वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन भी था. इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों जैसे मृत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने सहित कई समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

पढ़ें- तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर प्रस्ताव नहीं, कल्ला ने सदन में दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.