ETV Bharat / state

CID का बड़ा एक्शन : शाहपुरा जिले में 8 लाख रुपये कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त, आरोपी फरार

सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहपुरा में 38 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. वहीं शिवदासपुरा थाना पुलिस ने भी एक बस को टोल पर रुकवा कर उसमें बैठे युवक से 50 ग्राम स्मैक बरामद की है.

38 kg opium powder seized
38 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 7:35 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने शुक्रवार को शाहपुरा जिले के रायला थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 8 लाख रुपये कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा है. आरोपी जंगल में ही डोडा चूरा से भरे दो कट्टे छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

जंगल में ही माल छोड़कर भाग गया तस्कर : एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई और विजय सिंह को अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन और इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई. सूचना की पुष्टि के बाद शुक्रवार को जयपुर नंबर की एक कार का टीम ने पीछा किया. इससे पहले टीम ने एसएचओ रायला महावीर प्रसाद शर्मा को इसकी सूचना दे दी थी. थाना पुलिस की टीम भी तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी. शाहपुरा जिले के थाना रायला इलाके में कार चालक ने हाईवे को छोड़कर बालेसरिया गांव के पास जंगल में गाड़ी को उतार दिया. कच्चे रास्तों में पुलिस और तस्कर की गाड़ी के बीच अंतर हो जाने पर आरोपी जंगल में ही डोडा-चूरा से भरे दो कट्टे छोड़कर गाड़ी लेकर भाग गए. मौके पर पहुंची थाना रायला पुलिस की टीम ने दोनों कट्टे जब्त कर लिए, जिसमें 8 लाख रुपए कीमत का 38 किलो डोडा चूरा भरा था. थाना पुलिस की टीम गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग और पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, 8 आरोपी किया गिरफ्तार

शिवदासपुरा में युवक से 10 लाख की स्मैक बरामद : पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने झालावाड़ से आ रही एक बस को टोल पर रुकवा कर उसमें बैठे युवक से 50 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपए है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, वांछित आरोपी और तस्करों की सूचना संकलन कर रही टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल रामनिवास, हेमंत व कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को बासबदनपुरा निवासी इरफान के बारे में सूचना मिली कि वह झालावाड़ जाकर वहां से स्मैक तस्करी कर जयपुर लाता है. सूचना को एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत ने अपनी टीम के साथ डेवलप किया गया. पुष्टि होने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह टोल नाका के पास नाकाबंदी कर एक प्राइवेट बस को रुकवाया. बस में बैठे संदिग्ध युवक इरफान को बस से उतार कर तलाशी ली तो, उसके पास से 50 ग्राम स्मैक मिली.

पुलिस ने इरफान को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि आरोपी झालावाड़ से स्मैक तस्करी कर जयपुर लाता है और उसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशे में लिप्त व्यक्तियों और स्टूडेंटस को महंगे दामों पर बेचता था. फिलहाल थाना पुलिस की टीम आरोपी से इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने शुक्रवार को शाहपुरा जिले के रायला थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 8 लाख रुपये कीमत का 38 किलो अफीम डोडा चूरा पकड़ा है. आरोपी जंगल में ही डोडा चूरा से भरे दो कट्टे छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

जंगल में ही माल छोड़कर भाग गया तस्कर : एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई और विजय सिंह को अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन और इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई. सूचना की पुष्टि के बाद शुक्रवार को जयपुर नंबर की एक कार का टीम ने पीछा किया. इससे पहले टीम ने एसएचओ रायला महावीर प्रसाद शर्मा को इसकी सूचना दे दी थी. थाना पुलिस की टीम भी तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी. शाहपुरा जिले के थाना रायला इलाके में कार चालक ने हाईवे को छोड़कर बालेसरिया गांव के पास जंगल में गाड़ी को उतार दिया. कच्चे रास्तों में पुलिस और तस्कर की गाड़ी के बीच अंतर हो जाने पर आरोपी जंगल में ही डोडा-चूरा से भरे दो कट्टे छोड़कर गाड़ी लेकर भाग गए. मौके पर पहुंची थाना रायला पुलिस की टीम ने दोनों कट्टे जब्त कर लिए, जिसमें 8 लाख रुपए कीमत का 38 किलो डोडा चूरा भरा था. थाना पुलिस की टीम गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग और पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, 8 आरोपी किया गिरफ्तार

शिवदासपुरा में युवक से 10 लाख की स्मैक बरामद : पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने झालावाड़ से आ रही एक बस को टोल पर रुकवा कर उसमें बैठे युवक से 50 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपए है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, वांछित आरोपी और तस्करों की सूचना संकलन कर रही टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल रामनिवास, हेमंत व कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को बासबदनपुरा निवासी इरफान के बारे में सूचना मिली कि वह झालावाड़ जाकर वहां से स्मैक तस्करी कर जयपुर लाता है. सूचना को एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत ने अपनी टीम के साथ डेवलप किया गया. पुष्टि होने पर शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह टोल नाका के पास नाकाबंदी कर एक प्राइवेट बस को रुकवाया. बस में बैठे संदिग्ध युवक इरफान को बस से उतार कर तलाशी ली तो, उसके पास से 50 ग्राम स्मैक मिली.

पुलिस ने इरफान को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि आरोपी झालावाड़ से स्मैक तस्करी कर जयपुर लाता है और उसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशे में लिप्त व्यक्तियों और स्टूडेंटस को महंगे दामों पर बेचता था. फिलहाल थाना पुलिस की टीम आरोपी से इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 6, 2024, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.