जयपुर. जिले के सामोद कस्बे में CHC के नए भवन में बनाए गए कोविड सेंटर में चिकित्सा संसाधन जुटाने के लिए विधायक रामलाल शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं. विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से ही कोविड सेंटर शुरू हुआ है. 50 बेड वाले इस कोविड सेंटर में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, इसके लिए विधायक ने भामाशाहों की मदद ली.
विधायक की अपील पर भामाशाहों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए अस्पताल में 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए हैं. जिनमें 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भामाशाहों की मदद से जुटाए गए हैं, तो वहीं 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सरकार द्वारा भेजे गए हैं. कोविड सेंटर में इलाज के लिए आने वाले लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आने के बाद राहत मिलेगी.
पढ़ें- मरीज को लगा दिया खाली सिलेंडर, सांसे उखड़ी तो परिजनों ने किया हंगामा
वहीं ब्लॉक सीएमएचओ और विधायक रामलाल शर्मा ने सामोद सीएससी के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ट्रक में लोड करवा कर सामोद के लिए रवाना किया. इस दौरान ब्लाक सीएमएचओ डॉ. एसके चोपड़ा ने विधायक रामलाल शर्मा का आभार जताया. इधर विधायक रामलाल शर्मा ने भी भामाशाहों का आभार जताया है. संकट की इस घड़ी में भामाशाहो से मदद के लिए अपील की है. उन्होंने कहा आपस में सब मदद करके कोरोना की चैन को तोड़ सकते हैं.