ETV Bharat / state

विराटनगर: राजकीय विद्यालय में भामाशाह और पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

जयपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय पावटा में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पूर्व विद्यार्थियों भामाशाह सम्मेलन के अंतर्गत हुआ. सम्मान समारोह में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की.

पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह, Alumni Award ceremony
पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 1:23 PM IST

विराटनगर (जयपुर). जिले के विराटनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम विराटनगर विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया. इसके साथ ही पूर्व विद्यार्थी और भामाशाह सम्मेलन भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम में 205 पूर्व विद्यार्थियों और 16 भामाशाह का सम्मान किया गया.

विद्यालय में भामाशाह और पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि किशोरावस्था में इस विद्यालय से पढ़कर, यहां के छात्र आज देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत, लगन और पूर्ण निष्ठा से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इस दौरान पूर्व प्रधान की ओर से स्कूल में निर्मित बरामदे का अनावरण भी विधायक ने किया. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि भाषण में वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया.

पढ़ें: जयपुर: घर सीज करने के दौरान 9 महीने की मासूम को बंद करने का मामला, रूपनगढ़ SMD निलंबित

बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली 15 छात्राओं को प्रत्येक एक-एक हजार रुपए उनके खाते में हस्तांतरण करने की घोषणा की. साथ ही विद्यालय में सभागार बनवाने का आश्वासन दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य और कार्यक्रम के संयोजक अजय सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन और विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

विराटनगर (जयपुर). जिले के विराटनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम विराटनगर विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया. इसके साथ ही पूर्व विद्यार्थी और भामाशाह सम्मेलन भी आयोजित हुआ. कार्यक्रम में 205 पूर्व विद्यार्थियों और 16 भामाशाह का सम्मान किया गया.

विद्यालय में भामाशाह और पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि किशोरावस्था में इस विद्यालय से पढ़कर, यहां के छात्र आज देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विषम परिस्थितियों में कड़ी मेहनत, लगन और पूर्ण निष्ठा से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इस दौरान पूर्व प्रधान की ओर से स्कूल में निर्मित बरामदे का अनावरण भी विधायक ने किया. कार्यक्रम में राजस्थान सरकार मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि भाषण में वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया.

पढ़ें: जयपुर: घर सीज करने के दौरान 9 महीने की मासूम को बंद करने का मामला, रूपनगढ़ SMD निलंबित

बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली 15 छात्राओं को प्रत्येक एक-एक हजार रुपए उनके खाते में हस्तांतरण करने की घोषणा की. साथ ही विद्यालय में सभागार बनवाने का आश्वासन दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य और कार्यक्रम के संयोजक अजय सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन और विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.